
अजमेर। आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 को स्थगित कर दिया गया है। आयोग अध्यक्ष दीपक उप्रेती की अध्यक्षता में सोमवार को फुल कमीशन की बैठक हुई। जिसमें यह फैसला लिया गया।
जानकारी के अनुसार कमीशन अगले सप्ताह परीक्षा की नई तिथि तय कर सकता है। पूर्व में यह परीक्षा 29 और 30 जनवरी को आयोजित होने वाली थी। आयोग को सरकार से परीक्षा तिथि को लेकर अनुशंसा मिल चुकी थी।
आयोग ने बीते साल 23 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 का परिणाम घोषित किया था। राजस्थान हाइकोर्ट की विभिन्न याचिकाओं में पारित अंतरिम आदेशानुसार आयोग ने पूर्व में घोषित प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के क्रम में 13 दिसंबर को विस्तारित परिणाम जारी किया था। इसमें ओबीसी और एमबीसी वर्ग के 7145 और 105 नॉन गजेटेड और सरकारी कार्मिक (अभ्यर्थियों) को अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया। हाल में 17 जनवरी को आयोजित केबिनेट की बैठक में मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की अनुशंसा की गई।
चौथी बार तय होगी नई तिथि
आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि चौथी बार तय होगी। पूर्व में मुख्य परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को होनी थी। लेकिन ओबीसी और एमबीसी अभ्यर्थियों की मांग पर फुल कमीशन ने 28 और 29 जनवरी को परीक्षा कराना तय किया। इस बीच अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर 28 जनवरी को विधानसभा उप चुनाव की घोषणा हो गई।
ऐसे में आयोग ने 29 और 30 जनवरी को मुख्य परीक्षा कराना तय किया। इस तिथि को लेकर जयपुर और अन्य शहरों में धरने-प्रदर्शन हुए। इसके चलते केबिनेट ने परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की अनुशंसा की।
Published on:
21 Jan 2019 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
