
RAS Recruitment 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस-2021 भर्ती के सातवें चरण के साक्षात्कार जारी हैं। 17 नवम्बर को साक्षात्कार पूरे हो जाएंगे। इसके बाद आयोग अंतिम परिणाम और टॉपर्स की सूची जारी करेगा। राज्य सरकार को 988 नए अफसर मिल जाएंगे। आयोग ने आरएएस-2021 मुख्य परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार के लिए 2174 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया है।
साक्षात्कार का दौर 10 जुलाई से शुरू हुआ था। अब तक छह चरण पूरे हो चुके हैं। सातवां चरण 17 नवम्बर तक चलेगा। इसमें 297 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए जाएंगे। राज्य सरकार को 988 नए अफसर मिलेंगे। इनमें राज्य सेवा के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 625 पद शामिल हैं। इससे राज्य के पुराने और नए जिलों में अफसरों की तैनाती हो सकेगी। इनमें उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और अन्य सेवाओं के अधिकारी शामिल होंगे।
साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ लानी होगी। कई अभ्यर्थी जिन्होंने विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं। इन्हें विस्तृत आवेदन-पत्र साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में सभी प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित प्रस्तुत करने होंगे। बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान मेंकनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) परीक्षा-2023 का आयोजन हुआ। अजमेर, जयपुर, जोधपुर व उदयपुर जिला मुख्यालय पर पहली पारी में 20 हजार 498 और दूसरी में 20591 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहली पारी में उपस्थिति 29.04 और दूसरी में 29.17 प्रतिशत रही।
Published on:
12 Nov 2023 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
