15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSC : आठवीं बोर्ड का परिणाम जारी, सभी विद्यार्थी पास

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, परीक्षा में 12 लाख 36 हजार 389 विद्यार्थी बैठे, 758 विद्यार्थियों का परिणाम बाद में होगा जारी

2 min read
Google source verification
RBSC: Result declared of the eighth board, all students pass

RBSC : आठवीं बोर्ड का परिणाम जारी, सभी विद्यार्थी पास

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने आठवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में उपस्थित सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। विद्यार्थियों को ग्रेड दी गई है। बोर्ड प्रशासन ने शुक्रवार दोपहर 4 बजे यह परिणाम जारी किया।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि आठवीं बोर्ड में प्रदेश में कुल 12 लाख 54 हजार 680 विद्यार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में कुल 12 लाख 36 हजार 389 विद्यार्थी बैठे। इनमें छात्रों की संख्या 6 लाख 69 हजार 924 और छात्राओं की संख्या 5 लाख 66 हजार 465 है। 758 विद्यार्थियों का परिणाम बाद में जारी किया जाएगा। परीक्षा में 18 हजार 291 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

कोई विद्यार्थी अनुत्तीर्ण नहीं

आठवीं बोर्ड में इस वर्ष भी किसी विद्यार्थी को अनुत्तीर्ण नहीं किया गया। सरकारी निर्देशों के तहत आठवीं बोर्ड में सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण करने की परम्परा रही है। विद्यार्थियों को एक से लेकर डी ग्रेड तक दी गई है।

दसवीं की परीक्षा में हुए थे 79.85 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं परीक्षा का परिणाम गत दिनों जारी कर दिया गया। इस परीक्षा का परिणाम 79.85 प्रतिशत रहा। पिछले साल परीक्षा का परिणाम 79.86 प्रतिशत रहा था।

बेटियों का परीक्षा परिणाम इस साल भी छात्रों के मुकाबले बेहतर रहा। छात्राओं का परिणाम 80.35 प्रतिशत, जबकि छात्रों का परिणाम 79.45 प्रतिशत रहा।

सैकंडरी परीक्षा में इस साल 10 लाख 98 हजार 132 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए थे। इनमें से 8 लाख 76 हजार 848 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 81 हजार 22 विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा योग्य घोषित किया गया है।


द्वितीय श्रेणी में सर्वाधिक परीक्षार्थी

दसवीं परीक्षा में इस साल द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या सर्वाधिक 4 लाख 6 हजार 61 रही। प्रथम श्रेणी में3 लाख 37 हजार 78 और तृतीय श्रेणी में विद्यार्थियों की संख्या 1 लाख 33 हजार 350 रही। 359 विद्यार्थी महज उत्तीर्ण घोषित किए गए। नियमित विद्यार्थियों का परिणाम 80.07 प्रतिशत और स्वयंपाठी विद्यार्थियों का परिणाम महज14.85 प्रतिशत रहा।


प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम 61.01 प्रतिशत

प्रवेशिका परीक्षा में इस साल कुल 6 हजार 758 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए। इनमें से 4 हजार 123 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 1 हजार 38, द्वितीय श्रेणी में 2 हजार 251 और तृतीय श्रेणी में 834 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। 978 विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा देनी होगी। प्रवेशिका परीक्षा में छात्रों का परिणाम 61.52 प्रतिशत और छात्राओं का परिणाम 60.58 प्रतिशत रहा।

24 हजार से अधिक अनुपस्थित

दसवीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने के बावजूद 24 हजार 363 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। परीक्षा के लिए कुल 11 लाख 22 हजार 495 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 10 लाख 98 हजार 132 ने परीक्षा दी। अनुपस्थिति के मामले में छात्रों की संख्या सर्वाणिक 17 हजार 272 रही, जबकि गैर हाजिर छात्राओं की संख्या 7 हजार 91 रही।