
12th Class exam start from 29th February
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ होंगी। बोर्ड ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहले दिन मनोविज्ञान का पेपर होगा। नियंत्रण कक्ष से सभी छह हजार से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी जाएगी।
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक होंगी। राज्य में 6 हजार 144 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। संवेदनशील व अति संवेदनशील केन्द्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके लिए विशेष वीडियोग्राफी व सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रश्न पत्र खोलने से परीक्षा समाप्त होने तक रहेगी तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी। केन्द्रों पर निर्धारित समय से आधा घंटे पूर्व पहुंचना होगा। परीक्षा कक्ष में निर्देशों के अनुसार प्रवेश पत्र के अतिरिक्त किसी प्रकार का कोई कागज-सामग्री ले जाना वर्जित रहेगा।
दसवीं की परीक्षा 7 मार्च से
दसवीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होंगी। दसवीं में 10 लाख 62 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा का समय परीक्षा सुबह 8.30 बजे शुरू होकर 11.45 बजे तक होगी।
फैक्ट फाइल
6 हजार 144 परीक्षा केन्द्र
19 लाख 39 हजार 645 परीक्षार्थी पंजीकृत
दसवीं में 10 लाख 62 हजार 341 परीक्षार्थी
बारहवी में 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी
प्रवेशिका में 7 हजार 63 परीक्षार्थी
वरिष्ठ उपाध्याय में 3 हजार 671 परीक्षार्थी
बोर्ड पेपर की सुरक्षा और नकल रोकथाम सबसे अहम- शर्मा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेशचन्द्र शर्मा ने कहा कि दसवीं-बारहवीं की परीक्षा के दौरान पेपर सुरक्षा, गोपनीयता और पारदर्शिता सबसे अहम है। शिक्षा विभाग, अधिकारियों-कर्मचारियों और उड़नदस्तों के स्तर पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यह बात उन्होंने उड़नदस्ता संयोजकों की बैठक में कही।
शर्मा ने कहा कि परीक्षाओं में नकल रोकना एवं निष्पक्षता बनाए रखना जरूरी है। दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में 19 लाख 39 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेंगे। उड़न दस्ता संयोजकों को सजगता पूर्वक काम करना होगा। विवादित और सिफारिश व्यक्तियों से दूर रहने, जिले के अंदरूनी और दूरदराज के हिस्सों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करना होगा। सचिव मेघना चौधरी ने कहा कि राज्य उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक में शिक्षामंत्री ने कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा के दौरान छुट्टियों एवं होली अवकाश के दौरान प्रश्न पत्रों की सुरक्षा पर विशेष नजरें रहेंगी।विशेषाधिकारी नीतू यादव एवं वित्तीय सलाहकार-रश्मि बिस्सा भी मौजूद रहे।
Published on:
28 Feb 2024 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
