
RBSE 12th Result 2023: अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार रात 8 बजे बारहवीं वाणिज्य और विज्ञान के नतीजे घोषित कर दिए। प्रशासक सी. आर. मीणा ने राजीव गांधी सभागार में कंप्यूटर पर बटन दबाकर परिणाम जारी किया। विज्ञान का परिणाम 95.65 तथा कॉमर्स का परिणाम 96.60 प्रतिशत रहा। विज्ञान में छात्राओं का परिणाम 97.39 तथा छात्रों का परिणाम 94.72 प्रतिशत रहा। दोनों के बीच 2.67 प्रतिशत का अंतर रहा है।
इसी तरह वाणिज्य वर्ग में छात्राओं का परिणाम 98.01 तथा छात्रों का 95.85 प्रतिशत रहा। दोनों के परिणाम के बीच 21.6 प्रतिशत का फासला रहा। पिछले साल के 96.53 प्रतिशत के मुकाबले विज्ञान का परिणाम 0.04 प्रतिशत तथा कॉमर्स का परिणाम बीते साल के 97.53 के मुकाबले 0.93 प्रतिशत घटा है। विज्ञान में 208766 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 50752 विद्यार्थी द्वितीय तथा 387 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह कॉमर्स वर्ग में 17043 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 9252 द्वितीय तथा 1741 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
कॉमर्स-प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी
कॉमर्स वर्ग में 9672 छात्रों को प्रथम श्रेणी, 6999 को द्वितीय तथा 1464 को तृतीय श्रेणी हासिल हुई है। इसी तरह छात्राओं में 7371 को प्रथम, 2235 को द्वितीय तथा 277 को तृतीय श्रेणी हासिल हुई है।
विज्ञान-प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी
विज्ञान वर्ग में 28758 छात्र प्रथम, 37670 द्वितीय, 310 तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। इसी तरह छात्राओं में 80008 प्रथम, 13082 द्वितीय तथा 77 तृतीय श्रेणी में पास हुई हैं।
छह साल से मेरिट बंद
बोर्ड 2016-17 तक दसवीं और बारहवीं की मेरिट सूची जारी करता था। दसवीं में एक ही स्कूल के दस विद्यार्थी शामिल होने के चलते राज्य में बवाल मच गया। इसके चलते बोर्ड ने मेरिट सूची जारी करने पर रोक लगा दी।
विज्ञान वर्ग
कुल पंजीकृत-279911
कुल उत्तीर्ण-265297
पंजीकृत छात्र-183228
उत्तीर्ण छात्र-171720
पंजीकृत छात्राएं- 96683
उत्तीर्ण छात्राएं-93577
सप्लीमेंट्री-2284
कॉमर्स
कुल पंजीकृत-29387
कुल उत्तीर्ण-28044
पंजीकृत छात्र-19184
उत्तीर्ण छात्र-18140
पंजीकृत छात्राएं- 10203
उत्तीर्ण छात्राएं-9904
सप्लीमेंट्री-423
Published on:
18 May 2023 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
