scriptRBSE result 2019 : पिछले साल शानदार था सरकारी स्कूल का रिजल्ट, प्राइवेट थे फिसड्डी | RBSE: Govt school tops on last year 12 th arts result | Patrika News

RBSE result 2019 : पिछले साल शानदार था सरकारी स्कूल का रिजल्ट, प्राइवेट थे फिसड्डी

locationअजमेरPublished: May 21, 2019 03:23:21 pm

Submitted by:

raktim tiwari

लिहाजा इस बार सबकी निगाहें सरकारी और निजी स्कूल के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी।

rbse12th arts result

rbse12th arts result

अजमेर.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कला के पिछले साल के नतीजे ने पूरे प्रदेश को चौंकाया था। हमेशा फिसड्डी रहने वाले सरकारी स्कूल बीते साल अव्वल रहे थे। इस बार 22 मई को नतीजा जारी हो रहा है। लिहाजा इस बार सबकी निगाहें सरकारी और निजी स्कूल के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी।
पिछले साल 1 जून को बारहवीं कला का परिणाम जारी हुआ था। परिणाम 88.92 प्रतिशत रहा था। हालांकि यह साल 2017 के मुकाबले 0.13 प्रतिशत कम रहा था। इसके बावजूद सरकारी स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया था। सरकारी स्कूल का परिणाम 90.31 प्रतिशत और निजी का 89.05 प्रतिशत रहा था।
इस बार 9 दिन पहले नतीजा
पिछले साल के मुकाबले इस बार 9 दिन पहले परिणाम जारी किया जा रहा है। पिछले साल 1 जून को नतीजा जारी हुआ था। इसके मुकाबले इस बार 22 मई को ही परिणाम आ रहा है।
तैयार रहें दसवीं के परिणाम के लिए
बोर्ड का दसवीं का नतीजा भी लगभग तैयार हो चुका है। इसका अंतिम स्तर पर परीक्षण किया जा रहा है। दसवीं का नतीजा पिछले साल 11 जून को जारी हुआ था। इस बार यह मई अंत या जून के शुरुआत तक जारी किया जा सकता है।
यह रहा था 2018 में परिणाम
छात्राओं का परिणाम -91.46 प्रतिशत
छात्रों का परिणाम-86.67 प्रतिशत
नियमित स्टूडेंट्स का परिणाम-89.87 प्रतिशत
प्राइवेट स्टूडेंट्स का परिणाम-23.81 प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो