
RBSE Rajasthan Board Exam 2024 Date: अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2023-24 के लिए दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बारहवीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से तथा माध्यमिक स्तर की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होंगी। उच्च माध्यमिक कक्षाओं के नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 18 जनवरी से 14 फरवरी और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 15 से 20 फरवरी के दौरान होंगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में आयोजित हाईपावर कमेटी की मीटिंग में परीक्षा व प्रायोगिक परीक्षा की तिथियों को मंजूरी दी गई।
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि उच्च माध्यमिक स्तर पर परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रेल तक आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 से पूर्वाह्न 11.45 बजे तक होंगी। प्रायोगिक परीक्षा की कॉपियां, ग्राफ पेपर, ड्रॉइंग शीट (भूगोल व चित्रकला के लिए) वितरण केन्द्रों पर भिजवाई जा रही हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट (rajeduboard.rajasthan.gov.in) पर जाकर टाइम टेबल देख सकते हैं। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं की सूचना एवं प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व अपलोड की जाएगी।
Updated on:
13 Jan 2024 09:36 pm
Published on:
13 Jan 2024 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
