
rbse exam 2020
अजमेर.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाइन सत्रांक भेजने की तिथि 27 मई तक बढ़ा दी है। सचिव अरविंद सैंगवा ने बताया कि वर्ष 2020 की परीक्षाओं के ऑनलाइन सत्रांक 27 मई तक भेजे सकेंगे। इस अवधि में सत्रांक भरने जरूरी होंगे। सत्रांक भरकर लॉक करने के बाद 3 जून तक विलंब/संशोधन शुल्क के साथ 50 रुपए प्रति विद्यार्थी, अधिकतम शुल्क 5 हजार रुपए प्रति विद्यालय देने होंगे। इसके बाद 10 जून तक शुल्क 100 रुपए प्रति विद्यार्थी एवं 10 हजार रुपए प्रति स्कूल शुल्क देकर ई-मित्र पर जमा कर ऑनलाइन सत्रांक भरने/संशोधन की प्रक्रिया हो सकेगी।
ऑनलाइन लिंक अपलोड करें
बोर्ड अध्यक्ष डी. पी. जारोली ने शिक्षकों और परीक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं का अंक कर माध्यमिक, उच्च माध्यमिक , प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय के अंक ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट के दिए गए लिंक पर अपलोड करने को कहा है। उन्होंने कहा कि जिन परीक्षकों ने अंक भिजवाए हैं, वे पुन: ऑनलाइन अंक प्रविष्ठ करें। साथ ही कॉपियों के बंडल संग्रहण केंद्र पर जल्द जमा कराएंगे। ओएमआर शीट सुविधानुसार स्पीड पोस्ट या संग्रहण केंद्र पर भेजी जा सकती है।
स्टूडेंट्स रहें साइबर क्राइम से अलर्ट, सीबीएसई ने किया ये काम
अजमेर. सीबीएसई ने नवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं जागरुकता और डिजिटल अधिकारों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इससे विद्यार्थियों को ऑनलाइन अधिकारों तो समझने और सुरक्षा की भावना विकसित करने में मदद मिलेगी।
आईटी के युग में बच्चों की डिजिटल दुनिया में पहुंच बढ़ गई है। मिडिल, सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी तक के बच्चे फेसबुक, इंस्टाग्राफ, ट्विटर, जूम, यू-ट्यूब, और अन्य संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनसे उन्हें पढ़ाई में मदद भी मिल रही है।
यूं पड़ी जरूरत....
सीबीएसई ने बच्चों को साइबर सुरक्षा और आपराधिक गतिविधियों से सतर्क रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड की मानें तो ऑनलाइन धमकी, यौन उत्पीडऩ, किसी विशेष विचारधारा को अपनाने की बाध्यता, उत्तेजित करने वाले भाषण, धोखाधड़ी, ऑनलाइन अपराध, किसी गलत के प्रति प्रेरित करने जैसी गतिविधियां बढ़ गई हैं।
Published on:
22 May 2020 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
