
rbse exam 2020
अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकंडरी वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 13 जुलाई को घोषित किया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी पी जारोली सुबह 11.15 बजे बोर्ड मुख्यालय में परिणाम जारी करेंगे। बारहवीं वाणिज्य वर्ग में पूरे राज्य 36 हजार 551 विद्यार्थी पंजीकृत है।
READ MORE: Agitation: देश में फैल रहा कोरोना, नहीं कराए यूजीसी परीक्षाएं
सीकर जिला रहा टॉप, धौलपुर सबसे फिसड्डी
अजमेर. कोरोना संक्रमण के बीच आयोजित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं विज्ञान की परीक्षा में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का गृह जिला सीकर 95.07 प्रतिशत के साथ टॉप रहा है। जबकि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का जिला धौलपुर 84.18 प्रतिशत के साथ सबसे फिसड्डी साबित हुआ है। शैक्षिक हब माने जाने वाला अजमेर जिले का परिणाम महज 85.76 प्रतिशत रहा है।
बारहवीं विज्ञान की परीक्षा में 2 लाख 31 हजार 209 विद्यार्थी पंजीकृत थे। पहले मार्च और लॉकडाउन के बाद जून में आयोजित परीक्षा में 2 लाख 29 हजार 226 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिलेवार परिणाम में सीकर ने 95.07 प्रतिशत के साथ सभी जिलों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। झुंझुनूं जिला 95.07 प्रतिशत के साथ द्वितीय और 94.77 प्रतिशत के साथ सीएम अशोक गहलोत का जोधपुर जिला तृतीय स्थान पर रहा है। राज्य में 84.18 प्रतिशत परिणाम के साथ धौलपुर जिला सबसे फिसड्डी साबित हुआ है।यूं रहे जिलावार परिणाम (प्रतिशत में)अलवर-90.23 बांसवाड़ा-93.23बाडमेर-92.82भरपतुर-88.72भीलवाड़ा-93.73
Updated on:
12 Jul 2020 05:48 pm
Published on:
12 Jul 2020 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
