scriptAgitation: देश में फैल रहा कोरोना, नहीं कराए यूजीसी परीक्षाएं | Agitation: Corona expand rapidly, ugc cancel exms | Patrika News

Agitation: देश में फैल रहा कोरोना, नहीं कराए यूजीसी परीक्षाएं

locationअजमेरPublished: Jul 12, 2020 07:13:43 am

Submitted by:

raktim tiwari

ट्रेक्टर पर चढ़कर किया एनएसयूआई छात्रों ने किया प्रदर्शन।

nsui agitation

पूर्व मंत्री का ट्वीट: उपचुनाव में सरकार गिराने वाले विकास दुबे का एनकांउटर जरूरी, निशाने पर कौन ‘राजा’ या ‘महाराजा’,पूर्व मंत्री का ट्वीट: उपचुनाव में सरकार गिराने वाले विकास दुबे का एनकांउटर जरूरी, निशाने पर कौन ‘राजा’ या ‘महाराजा’,nsui agitation

अजमेर.

यूजीसी के कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षाएं कराने से नाराजएनएसयूआई के छात्रों ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान एक युवक मुख्य द्वार पर ट्रेक्टर लेकर पहुंच गया। छात्रों ने ट्रेक्टर पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। बाद में राज्यपाल के नाम परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, प्रदेश प्रभारी गुरजोत संधु और जिलाध्यक्ष नवीन सोनी की अगुवाई में छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे। उन्होंने कोरोना संक्रमण में यूजीसी द्वारा तृतीय वर्ष की परीक्षाएं कराने के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान एक युवक ट्रेक्टर लेकर पहुंच गया।
कणाद भवन पर प्रदर्शन
कुलपति प्रो. आर. पी.सिंह के कार्यालय में नहीं होने पर छात्र कणाद भवन पहुंचे। यहां चीफ प्रॉक्टर प्रो. अरविंद पारीक और परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रतो दत्ता से छात्रों ने बातचीत की। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। कई छात्र बगैर मास्क लगाए नजर आए। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भगवानसिंह चौहान, अब्दुल फरहान, शिवप्रकाश गुर्जर, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, हेमंत तनवानी और अन्य मौजूद थे।
क्या यूजीसी नहीं जानती स्थिति?
एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। उत्तरप्रदेश, बिहार, तमिलानाडू, राजस्थान सहित पूरे देश में 7 लाख लोग संक्रमित है। महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली में सरकार ने परीक्षाओं के बजाय प्रमोट करने के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद यूजीसी परीक्षाएं कराने पर आमादा है। यूजीसी ने फैसला नहीं बदला तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो