
फटाफट अंदाज में पढ़ें अजमेर की कुछ खास खबरे
1)बीएड कॉलेज के विकल्प भरने शुरू
अजमेर. पीटीईटी, बीए/बीएससी बी.एड. प्रवेश पूर्व परीक्षा-2018 के तहत कॉलेज के लिए विकल्प भरने शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थियों को यह सुविधा उन्हें 5 जुलाई तक मिलेगी। समन्वयक प्रो. बी. पी. सारस्वत ने बताया कि ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान पंजीयन कराने वाले अभ्यर्थी बीएड कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन विकल्प भर सकते हैं। दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के 723 और चार वर्षीय बीए/ बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के 254 कॉलेज की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।
2) शराब बिक्री की सूचना पर होटल में दबिश, शिकायत झूठी साबित
बैरंग लौटा आबकारी दस्ता
पुष्कर . सदर बाजार स्थित एक होटल में शराब की बिक्री सूचना पर दबिश देेने गए आबकारी निरोधक दल पुलिस दल को शिकायत झूठी निकलने पर बैरंग लौटना पड़ा।
आबकारी निरोधक दल के निरीक्षक रामचंद्र चौधरी को सदर बाजार स्थित होटल लेक व्यू में शराब की अवैध बिक्री करने की शिकायत मिली थी। दल ने होटल में दबिश देकर तलाशी ली तो कुछ नही मिला।
3) परीक्षा केंद्रों के लिए आवेदन 31 जुलाई तक
अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2019 की परीक्षा तैयारियों में जुट गया है। नए परीक्षा केंद्र बनाने और विद्यालय का परीक्षा केंद्र परिवर्तित कराने के लिए स्कूल 31 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के जरिए आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड सचिव के मुताबिक 10 किलोमीटर से अधिक दूरी पर आवंटित परीक्षा केंद्र वाले स्कूल भी निकटतम परीक्षा केंद्र का विकल्प देकर केंद्र परिवर्तन का आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड के निर्धारित नियमानुसार नए केंद्र परीक्षा केंद्र का निर्धारण अथवा परिवर्तन संबंधित आवेदन पर विचार होगा।
4) अमरीका के यूरोलॉजिस्ट डॉ. बदलानी करेंगे ऑपरेशन
जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में नि:शुल्क यूरोलॉजी शिविर 29 से
अजमेर. संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की ओर से स्वामी हिरदाराम एवं सिद्ध भाऊ की प्रेरणा एवं जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से 29 जून से 4 जुलाई तक 6 दिवसीय यूरोलॉजी शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में अमरीका के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. गोपाल बदलानी व स्थानीय यूरोलॉजिस्ट डॉ. रोहित अजमेरा ऑपरेशन करेंगे।
चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि शिविर में रोगियों का चयन चिकित्सालय के यूरोलोजी विभाग में आरम्भ कर दिया गया है। वहीं एक दिन का विशेष आउटडोर 29 जून को रखा गया है। जिसमें सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक चिकित्सालय के यूरोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ. अजमेरा प्रारंभिक जांच कर ऑपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती करेंगे।
5) ऑनलाइन पूरक परीक्षा शुल्क जमा होना शुरू
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इस वर्ष की पूरक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा होना प्रारंभ हो गया है। प्रायोगिक और सैद्धांतिक पूरक परीक्षा परीक्षाएं अगस्त में होगी।
सचिव मेघना चौधरी के अनुसार वर्ष 2018 की पूरक परीक्षाओं के लिए नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थियों और स्कूल को ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। 9 जुलाई तक सामान्य परीक्षा शुल्क जमा हो सकेगा। नियमित विद्यार्थियों के लिए छह सौ रुपए और स्वयंपाठी विद्यर्थियों के लिए 650 रुपए पूरक परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। स्कूल और विद्यार्थी मूल अंकतालिकाओं का इंतजार किए बगैर शुल्क जमा करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट और नियंत्रण कक्ष से प्राप्त की जा सकती है।
पूरक परीक्षाएं अगस्त में : वर्ष 2018 की पूरक परीक्षाओं में दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रायोगिक पूरक परीक्षाएं 1 अगस्त से प्रारंभ होंगी। सैद्धांतिक विषयों की पूरक परीक्षाएं 9 से 11 अगस्त तक होंगी।
6) बेहतर बिजली प्रबंधन का दावा खोखला
अजमेर. कांग्रेस ने टाटा पावर लिमिटेड पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने फ्रेंचाइजी कंपनी को मनमर्जी से दरें वसूलने का लाइसेंस पहले ही दे दिया था जिससे जनता पर व्यर्थ मेें आर्थिक भार पड़ रहा है। कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि 1 महीने के स्लैब की बजाय 2 महीने में बिल देखकर आमजन का आर्थिक दोहन किया जा रहा है और उसमें टाटा पावर लिमिटेड ने सॉफ्टवेयर बदलकर घपला किया है, जो अनुबंध की शर्तों का खुला उल्लंघन है। अनुबंध में इस बात का करार किया गया था कि कंपनी बिल जनरेट करने के सॉफ्टवेयर को नहीं बदलेगी।
7) नकबजन गिरोह का चौथा आरोपित गिरफ्तार
अजमेर. सब्जी मंडी से तिजोरी चोरी करने वाले नकबजन गिरोह के चौथे आरोपित को रामगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है। इससे पूर्व पुलिस ने दिव्यांग समेत गिरोह के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार सोमलपुर निवासी अकबर उर्फ बादशाह मेहरात को पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया।इससे पूर्व पुलिस ने बादशाह के तीन साथी सोमलपुर इस्लाम नगर निवासी शाहिद खान, रूपारेल का बाडिय़ा निवासी आमीन खान व दौराई खाती मोहल्ला निवासी सलीम खान को गिरफ्तार किया था। गिरोह में शामिल दिव्यांग आमीन खान को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जबकि शाहिद व आमीन खान पुलिस रिमांड पर थे। पुलिस उनकी निशानदेही पर चोरी का माल व वाहन की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
8) राजावत ने ग्रहण की शपथ
अजमेर. राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन जिला शाखा अजमेर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भंवरसिंह राजावत को मंगलवार को चुनाव अधिकारी प्रकाश चन्द्र वर्मा ने शपथ दिलाई। राजावत ने संगठन के हित में एवं सबको साथ लेकर काम करने की बात कही। उन्होंने बताया कि शीघ्र कार्यकारिणी का गठन कर अजमेर लेखा परिवार के सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
9) पन्द्रह मोबाइल समेत जेबतराश गिरफ्तार
अजमेर. दरगाह थाना पुलिस ने रात को एक जेबतराश को गिरफ्तार किया। आरोपित से पुलिस ने चोरी के 15 मल्टी मीडिया मोबाइल बरामद किए। पुलिस आरोपित को बुधवार को अदालत में पेश करेगी। पुलिस के अनुसार वैशालीनगर हाल तोपदड़ा रेलवे फाटक पर किराए के मकान में रहने वाली सलीम को मंगलवार रात सिपाही महेन्द्रसिंह व रतन ने दरगाह बाजार में संदिग्ध हालात में घूमते पकड़ा। पूछताछ में आरोपित से पुलिस ने 15 मोबाइल बरामद किए। पुलिस बरामद मोबाइल के मालिकों की तलाश में जुटी है।
10) राज्य सरकार के निर्णय के बाद ही एडीए की कॉलोनियों में शुरू होंगे पेयजल के कार्य
63.50 करोड़ की है अनुमानित लागत
अजमेर. जलदाय विभाग की ओर से अमृत योजना एवं स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कई कार्य किए जा रहे है। लेकिन एडीए की कॉलोनियों में राज्य सरकार के निर्णय के बाद ही कार्य शुरू होंगे। जलदाय विभाग ने इन कार्यों इन कार्यों के लिए 63.50 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत निकाली है।
अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह के अनुसार इसके तहत 94 किलोमीटर राइजिंग एवं वितरण की मेटेलिक पाइप लाइन, दो उच्च जलाशय, चार स्वच्छ जलाशय, स्काडा सिस्टम, नई पम्पिंग मशीन लगाने सहित कई कार्य होंगे। यह कार्य मई 2019 पूर्ण कर लिए जाएगे। इसी प्रकार अजमेर विकास प्राधिकरण की महाराणा प्रताप नगर, पृथ्वीराज नगर, दीन दयाल उपाध्याय नगर, अफोर्डडेबल हाउसिंग योजना में पानी पहुंचाने के लिए साढे 63 करोड़ रुपए का आंकलन किया गया है।
Published on:
27 Jun 2018 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
