1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Recruitment: आरपीएससी ने जारी की तीन प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि

तीनों भर्तियां हाल में मिली हैं कार्मिक विभाग से। आरपीएससी ले रहा है अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन।

2 min read
Google source verification
 Three Recruitment exam dates announce

Three Recruitment exam dates announce

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने तीन प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि जारी की हैं। इनका विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी होगा। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि प्रोग्रामर (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 27 अक्टूबर को होगा। संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक-विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 17 से 21 नवम्बर और वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 28 से 31 दिसंबर 2024 तक होगा।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि जारी की है। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि पुरालेखपाल, सहायक पुरालेखपाल, शोध अध्येता, रसायनज्ञ एवं शोध अधिकारी (कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 3 और 4 अगस्त को किया जाएगा। सहायक सांख्यिकी अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त, सहायक आचार्य ( संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 8 से 12 और 14 - 15 सितंबर को होगा। परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी होगा।

वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत के फॉर्म भरने शुरू
राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म सोमवार से भरने शुरू हो गए। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि छह विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापक के 347 पदों पर भर्ती होगी। ऑनलाइन फॉर्म 6 मार्च को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

यों होंगे विषयवार पद
गैर अनुसूचित क्षेत्र-संस्कृत -66, हिंदी-34, अंग्रेजी-46, सामाजिक विज्ञान-61, गणित- 41, विज्ञान-47

अनुसूचित क्षेत्र- संस्कृत -13, हिंदी-5, अंग्रेजी-3, सामाजिक विज्ञान-4, गणित-7

प्राध्यापक भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म
राजस्थान लोक सेवा आयोग प्राध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक (विद्यालय) के आठ विषयों के लिए 52 पदों के ऑनलाइन आवेदन 29 फरवरी तक किए जा सकेंगे। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा।