18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीट परीक्षा: प्रशासन रहा मुस्तैद वाकीटॉकी से लैस रहे अधिकारी,

पल पल की ली जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification
Reet 2021 : प्रशासन की सख्ती के बीच अभ्यर्थियों का अनुशासन, देखें ये तस्वीरें...

कैंची से काटी हाथों की आस्तीन...पाली शहर के एक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करती अभ्यर्थी के हाथों की आस्तीन को कैंची से काटती महिला पुलिसकर्मी।

अजमेर. जिले में रीट परीक्षा 2021 के आयोजन के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। परीक्षा को लेकर अलग से सेल का संचालन किया गया वहीं कंट्रोल रूम के जरिए भी मामले पर पूरी नजर रखी गई। एडीएम सिटी अपने कक्ष में वॉकीटॉकी पर पल पल की जानकारी लेते रहे। परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। उडऩदस्तों का भी गठन किया गया। अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे।
अक्षय पात्र फाऊंडेशन ने किया अतिथि सत्कार

परिक्षार्थियों को बांटे 4000 पैकेट भोजन परोसा

अजमेर. अजमेर शहर में अध्यापक पात्रता परीक्षा में शामिल होने आए दूसरे जिले के अभ्यर्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था अक्षय पात्र फाउंडेशन ने भागीदारी निभाई। फाउंडेशन की ओर से शहर के सेंटर सेंट जोसफ स्कूल बाईपास, मदर स्कूल, न्यू मॉडन स्कूल गढ़ी मालियान, शहीद अविनाश माहेश्वरी स्कूल, भगवानगंज, सेंट जोसफ स्कूल ,जादूगर, सेंट पॉल, संत फ्रांसिस स्कूल ,अलवर गेट, सावित्री स्कूल, अस्थाई बस स्टैंड हजारीबाग व रेलवे स्टेशन आदि सेंटर पर भोजन वितरण किया। संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक बलवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि 4000 लोगो को पैकेट एवं दोने पत्तल के द्वारा भोजन परोसा गया शहर के समाजसेवी लोगों ने वितरण कार्य में भी सहयोग किया।

read more: पत्राचार में ही उलझी है आरओबी निर्माण की जमीन