
india post
to of
अजमेर.डाकघर post office के अल्प small savings बचत जमाकर्ताओं depositorsके लिए राहत Relief की खबर है। कोराना corona virus वायरस के कारण लागू हुए लॉक डाउन lock down के चलते जो अल्प बचत जमाकर्ता अपनी आवर्ती जमा की माह मार्च march व अप्रेल april 2020 की मासिक किश्त जमा नहीं करवा पाए हैं वे अब बिना की पेनल्टी के 30 जून 2020 तक जमा करवा करवा सकते हैं। इसी तरह पीपीएफ ppf व सुकन्या suknya समृद्धि खातों के जमाकर्ता अपना वर्ष २०19-२०२० का सालाना अंशदान आदि जमा नहीं पाए हैं वह अब बिना किसी पेनल्टी के 30जून तक जमा करवा सकते हैं। प्रवर अधीक्षक (डाकघर) पवन कुमार शर्मा के अनुसार यदि किसी खाताधारक का पीपीएफ खाता 31 मार्च 2020 को परिपक्व हो गया है तथा लॉक डाउन के चलते व आगे एक्टेंड नहीं करवा पाए हैं तो 30 जून 2020 से पूर्व निर्धारित प्रारूप में आवदेन कर सकते हैं। इसके लिए निर्धारित फार्म सम्बन्धित डाकघर को को स्कैन के ई-मेल से भेजना होगा। लॉक डाउन खुलने के बाद आवदेन की मूल प्रति सम्बन्धित डाकघर को जमा करवानी होगी। निर्धारित फार्म इंडिया पोस्ट की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इंडिया पोस्ट डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध हैं।
डाकघर के माध्यम से भी ले सकते हैं राशि
अजमेर.विभिन्न बैंको में जमा राशि को खाताधारक डाकघर के माध्यम से भी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
अजमेर मंडल के प्रवर अधीक्षक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि सीधे लाभ हस्तांतरण जनधन योजना राशि,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कोविड-19 की अनुग्रह राशि,प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना की राशि इत्यादि जो इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक के खातों में जमा हुई है, का भुगतान डाकघर द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में बैंको के सामाने असाधारण भीड़ हो रही है। इस कारण व्यावहारिक तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडो की पालना संभव नहीं हो पा रही है। एेसे में जिन लाभार्थियों की राशि डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खातो में जमा हो रही है उसका भुगतान डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त जिन लाभार्थियों की राशि किसी भी बैंक में जमा हो रही है एेसे लाभार्थियों की जमा राशि का भुगतान भी डाक विभाग द्वारा आधार इनेबल्ड पेमेट सिस्टम के माध्यम से डोर टू डोर सुविधाए निकटतम डाकघर के माध्यम से किया जा रहा है। इसके लिए लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए। यह सुविधा यूको बैंक के खाताधारकों के अलावा सभी राष्ट्रीयकृत बैंको के लाभार्थियों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से डाक विभाग द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। अजमेर डाक मंडल द्वारा अप्रेल माह में अब तक एक हजार 135 लाभार्थियों को 23 लाख 58 हजार 702 रूपए का भुगतान किया जा चुका है।
डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से दिए जाने वाली सेवाओं का उपयोग कर जनधन खाताधारकों एवं पेंशनर्स का भुगतान डोर टू डोर प्राप्त कर सकते हैं। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नोर्मस की पालना कर कोरोना संकट के चलते संक्रमण से संपूर्ण क्षेत्र को बचाया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि अजमेर डाक मंडल के सभी 167 डाकघरों के साथ-साथ पोस्टमैन स्टाफ द्वारा अपने क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से अन्य बैंक शाखाओं में जमा राशि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से डोर टू डोर के भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।
read more: ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र मिलेंगे नि:शुल्क
Published on:
14 Apr 2020 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
