
# corona : शहरवासी परेशान न हों, जुटे हैं कर्मवीर
अजमेर. शहर में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच कुछ लोग हैं जो आम लगों को परेशानी से बचाने के लिए रोजमर्रा की जरूरी सेवाओं में जुटे हुए हैं। कोई घर-घर गैस पहुंचा रहा है तो कोई गर्मी में बिजली की आपूर्ति निर्बाध बनाए रखने के लिए काम कर रहा है। ऐसे में इन्हें भी संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद कर्मवीर अपनी परवाह किए बिना आमजन की जरूरतों को पूरा करने में लगे हैं।
मेडिकल पर दवाइयां पहुंचाने में जुटे
शहर के मेडिकल स्टोर में दवा, डेटॉल और बच्चों को दिए जाने वाले आहार की सप्लाई करने में जुटे हैं। आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सुबह 11 से शाम तक डिलीवरी बॉय हिमांशु चंदेलिया के साथ जुटे रहते हैं। कोरोना संक्रमण से डर लगता है, इससे बचने का हरसंभव प्रयास करते हैं।
- गोविन्द सिंह, लोडिंग टेम्पो चालक
आम आदमी की सेवा करना ही उद्देश्य
कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में भी गैस की सप्लाई पहुंचा रहे हैं। इसका एक ही उद्देश्य है कि कोई भी घर बिना गैस के खाना बनाने से वंचित नहीं रहे। आम आदमी की सेवा करना ही उद्देश्य है। इस दौरान संक्रमण का खतरा तो बना रहता है, लेकिन जिम्मेदारी ऐसे वक्त में बढ़ जाती है। रोजमर्रा की जरूरत की चीज है। काम को टाला भी नहीं जा सकता।
- खुशकिशोर खेतवाल, डिलीवरी बॉय खारीकुई
गर्मी में शहरवासियों को न हो परेशानी
शहर में बिजली की सप्लाई निर्बाध रूप से मिलती रहे। साथ ही गर्मी के कारण विद्युत भार बढऩे की स्थिति में भी सप्लाई बाधित न हो इसके लिए कई स्थानों पर मेंटिनेंस का कार्य किया जा रहा है। शहर के ऋषि घाटी की ओर जाने वाले रोड पर ओवर हेड केबल का मेटिनेंस किया जा रहा था।
- अंकुर शर्मा, सीनियर इंजीनियर टाटा पावर
Published on:
15 Apr 2020 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
