
court news :
अजमेर. राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार राज्य में संभागीय आयुक्त एवम जिला कलक्टर कार्यालयों को छोड़कर विविध स्तरीय राजस्व कार्यालयों एवं न्यायालयों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण का दायित्व राजस्व मंडल सदस्यों को सौंपा गया है। राजस्व न्यायालयों के कार्यों को समयबद्धता, गुणवत्ता एवम शुचिता से सम्पादित कराने की दिशा में यह व्यवस्था की गई है। सभी सदस्य उन्हें आवंटित जिले के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, राजस्व अपील अधिकारी, भू प्रबंध अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी, सहायक कलक्टर एवं तहसील कार्यालयों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे।
राजस्व मंडल निबंधक डॉ.मोहनलाल यादव ने बताया कि राजस्व मंडल सदस्यों में मंजू राजपाल को जयपुर, अलवर एवं दौसा, सी.आर मीणा को उदयपुर, चित्तौड़गढ़ व राजसमंद, रामदयाल मीणा को बारां व झालावाड़, खजान सिंह को करौली व सवाई माधोपुर, एमएल चौहान को चुरू व हनुमानगढ, हरिशंकर गोयल को कोटा व बूंदी, सुरेंद्र माहेश्वरी को जोधपुर, बाड़मेर व जैसलमेर, रामनिवास जाट को अजमेर, नागौर टोंक व भीलवाड़ा, डॉ. श्रवण कुमार बुनकर को डूंगरपुर, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़, गणेश कुमार को सीकर व झुंझुनूं, पंकज नरूका को भरतपुर व धौलपुर, सुरेंद्र कुमार पुरोहित को बीकानेर व श्रीगंगानगर तथा रवि डांगी को पाली, सिरोही व जालोर जिले का आवंटन किया गया है।
अमृता हाट आयोजन के लिए व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा
संभागीय आयुक्त मेहरा ने दिए निर्देश
अजमेर. संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय अमृता हाट आयोजन कमेटी की बैठक शुक्रवार को संभागीय आयुक्त सभागार में आयोजित हुई। संभागीय आयुक्त ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रयासरत है। महिलाओं में विपणन कौशल को बढ़ाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। इसके लिए महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संभाग स्तरीय अरबन हाट का आयोजन किया जाएगा। इसमें संभाग मुख्यालय के जिले से दस-दस स्वयं सहायता समूह आएंगे। इसी प्रकार राज्य के अन्य जिलों से दो-दो स्वयं सहायता समूह बुलाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अमृता हाट का आयोजन वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में किया जाना प्रस्तावित है। अमृता हाट में भाग लेने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आने-जाने का वास्तविक किराया तथा ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्थाओं के लिए विभाग द्वारा नियमानुसार राशि उपलब्ध कराई जाएगी। अमृता हाट के सफल आयोजन के लिए जिला उद्योग केन्द्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस, नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जिला परिषद सहित विभिन्न विभागों को उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं। इस अवसर पर एडीएम मुरारीलाल वर्मा, एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा, नगर निगम के आयुक्त देवेन्द्र कुमार, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी, सीडीपीओ विमलेश डेटानी एवं एसीएमएचओ डॉ. रामस्वरूप किराडिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
11 Feb 2022 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
