अजमेरPublished: Nov 09, 2022 02:52:22 pm
Kamlesh Sharma
सड़क हादसे ने ना केवल दो परिवारों की खुशियां छीन ली बल्कि दो दोस्तों को हमेशा के लिए जुदा कर दिया। यश और अनुज दोनों दोस्त बीते रविवार को स्कूल की वॉलीबाल टीम के साथ प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए थे।
मनीष कुमार सिंह
अजमेर। सड़क हादसे ने ना केवल दो परिवारों की खुशियां छीन ली बल्कि दो दोस्तों को हमेशा के लिए जुदा कर दिया। यश और अनुज दोनों दोस्त बीते रविवार को स्कूल की वॉलीबाल टीम के साथ प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए थे। अनुज अपने दोस्त यश के लिए मां से ज्यादा परांठे बनवाकर लेकर गया। लेकिन दोनों साथ खाना खाते उससे पहले काल के क्रूर हाथों ने उन्हें हमेशा के लिए जुदा कर दिया। फॉयसागर रोड नृसिंहपुरा के विजय कुमार सुवाल नई दिल्ली वजीराबाद में सीआरपीएफ की 103 बटालियन में पदस्थापित हैं। रविवार सुबह उन्हें दोस्त ने हादसे की सूचना दी तो वे अजमेर के लिए रवाना हो गए।