scriptthree died in road accident in sojat pali | दर्दनाक हादसाः दो कारों की भिड़ंत, दो महिलाओं सहित तीन जनों की मौत | Patrika News

दर्दनाक हादसाः दो कारों की भिड़ंत, दो महिलाओं सहित तीन जनों की मौत

locationपालीPublished: Nov 08, 2022 08:58:51 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

शिवपुरा थाना क्षेत्र के चाड़वास गांव सरहद में मंगलवार को दो कारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन जनों की मौत हो गई, जबकि 10 जने घायल हो गए। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनें को सौंप दिए गए।

three died in road accident in sojat pali

सोजत (पाली)। शिवपुरा थाना क्षेत्र के चाड़वास गांव सरहद में मंगलवार को दो कारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन जनों की मौत हो गई, जबकि 10 जने घायल हो गए। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनें को सौंप दिए गए।

शिवपुरा थाना पुलिस ने बताया कि बाडा कलां तहसील पीपाड़ सिटी जिला जोधपुर निवासी कुछ लोग सुबह कार में सवार होकर अपने गांव से सोजत के निकट लुंडावास गांव में धार्मिक आयोजन में भाग लेने आ रहे थे। चाड़वास सरहद में मेगा हाइवे के मोड पर सामने से आ रही एक अन्य कार से उनकी कार भिड़ गई। हादसे में कार चालक बाडा कलां निवासी डुंगरराम सियाग पुत्र बक्साराम, फेफी देवी (60) पत्नी घेवरराम जाट व सुगणा देवी (60) पत्नी जीयाराम जाट मौत हो गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.