scripthead constable kicked old lady in pali video viral | बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी लेने चौकी पहुंची वृद्धा को हैड कांस्टेबल ने मारी लात,वीडियो वायरल | Patrika News

बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी लेने चौकी पहुंची वृद्धा को हैड कांस्टेबल ने मारी लात,वीडियो वायरल

locationपालीPublished: Nov 08, 2022 08:25:31 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के बलाडा गांव में अस्थायी पुलिस चौकी में तैनात एक हैड कांस्टेबल ने चौकी के बाहर बैठी वृद्धा को लात मार दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

head constable kicked the old lady in pali video viral

जैतारण (पाली)। आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के बलाडा गांव में अस्थायी पुलिस चौकी में तैनात एक हैड कांस्टेबल ने चौकी के बाहर बैठी वृद्धा को लात मार दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद हैड कांस्टेबल को चौकी से हटा दिया गया है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने हैड कांस्टेबल को निलम्बित करने की मांग की है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.