scriptRPSC:4.50 लाख लोगों की है एक ही तमन्ना, बनना है आरएएस ऑफिसर | RPSC:4.50 Million aspirants apply for RAS-2018 exam | Patrika News

RPSC:4.50 लाख लोगों की है एक ही तमन्ना, बनना है आरएएस ऑफिसर

locationअजमेरPublished: Jun 15, 2018 08:54:31 am

Submitted by:

raktim tiwari

जिला मुख्यालयों पर एक ही पारी में परीक्षा होगी। आयोग आवेदनों की जांच के बाद जुलाई में वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड करेगा।

RAS exam 2018

RAS exam 2018

रक्तिम तिवारी/अजमेर

राजस्थान लोक सेवा आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2018 के लिए करीब 4.50 लाख आवेदन मिले हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आयोग इनकी जांच के बाद जुलाई में प्रवेश पत्र अपलोड करेगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग 5 अगस्त को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 कराएगा। इस बार 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। आयोग को वर्ष 2016 में हुई परीक्षा के मुकाबले करीब 1 लाख आवेदन ज्यादा मिले हैं। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर एक ही पारी में परीक्षा होगी। आयोग आवेदनों की जांच के बाद जुलाई में वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड करेगा।
विभागवार और वर्गवार वर्गीकरण

आरएएस के 75 पद, आरपीएस के 34 पद, लेखा सेवा के 104, राज्य बीमा सेवा के 11, उद्योग सेवा के 15, वाणिज्यिक सेवा के 1, सहकारी सेवा 13, नियोजन सेवा 3, खाद्य एवं नागरिक सेवा 1, महिला एवं बाल विकास विभाग के 77 पद शामिल हैं। ग्रामीण विकास सेवा के 45, महिला विकास सेवा के 2, अल्पसंख्यक मामलात के 2, आबकारी निरोधक सेवा के 8, आबकारी सेवा (जनरल ब्रांच) के 12 पद सहित 405 पद पर भर्ती होगी। भर्ती में महिलाओं के 162 पद शामिल हैं। क्षैतिज आरक्षण में विशेष योग्यजन और दृष्टिबाधित के लिए 13 और अराजपत्रित कर्मचारी के 25 पद हैं।
अधीनस्थ सेवा के पद

राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा 5, तहसीलदार सेवा 125, नियोजन अधीनस्थ सेवा 14, देवस्थान अधीनस्थ सेवा 7, आबकारी सेवा के 25 पदों पर भर्ती होगी। वाणिज्यिक अधीनस्थ सेवा के 110, खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 35, सहकारिता के 162, महिला व बाल विकास के 3, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) के 18, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा सह समाज कल्याण अधिकारी) 7, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा 14, राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा के 16, राजस्थान अल्पसंख्यक मामला सेवा (प्रोग्राम ऑफिसर) के 33 यानि कुल 575 पद
टीसीपी क्षेत्र का वर्गीकरण
राजस्थान तहसीलदार सेवा सेवा के 10, राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा के 8, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 1, राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा के 8, राजस्थान महिला एंव बाल विकास अधीनस्थ सेवा के 9, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा के 1 पद (कुल 37 पद)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो