15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC AJMER: हो जाएं तैयार, फरवरी से शुरू होगी भर्ती परीक्षाएं

फरवरी से दिसंबर तकलगातार चलेंगी विभिन्न परीक्षाएं। इनके साक्षात्कार, परिणाम और आंसर-की जारी करने की तिथियां भी जल्द जारी की जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
RPSC AJMER: हो जाएं तैयार, फरवरी से शुरू होगी भर्ती परीक्षाएं

RPSC AJMER: हो जाएं तैयार, फरवरी से शुरू होगी भर्ती परीक्षाएं

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC AJMER) की भर्ती परीक्षाओं का दौर फरवरी से शुरू होगा। दिसंबर तक करीब 76 परीक्षाएं कराई जाएंगी। इनके साक्षात्कार, परिणाम और आंसर-की जारी करने की तिथियां भी जल्द जारी की जाएंगी।

कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. शिवसिंह राठौड़ ने बताया कि आयोग दिसंबर 2022 तक विभिन्न विभागों की 76 परीक्षाओं (76 recruitment exam) का कलैंडर जारी कर चुकी है। परीक्षाएं इसी कलैंडर अनुसार कराई जाएंगी। परीक्षाओं के बाद परिणाम (rpsc exam result), साक्षात्कार और आंसर-की जारी करनी की तिथियां जारी की जाएंगी।

यूं होंगी परीक्षाएं ( recruitment exam)
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-2021: 25-26 फरवरी
सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा (ब्रॉड स्पेशलिटी)-2021: मार्च और अप्रेल
सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा (सुपर स्पेशलिटी)-2021: मार्च और अप्रेल
सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा-2021: मई
केमिस्ट संवीक्षा परीक्षा (आयुर्वेद-भारतीय चिकित्सा)-2021: मई
सहायक निदेशक संवीक्षा परीक्षा (गृह विभाग)-2021: जून

वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी संवीक्षा परीक्षा (गृह विभाग)-2021:जून

सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग)-जुलाई
कनिष्ठ भू भौतिकविद, कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, तकनीकी सहायक भूजल विभाग-अगस्त
कृषिअधिकारी, कृषि अनुसंधान और सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग)-अगस्त
पुरालेखपाल, शोध अध्येयता, रसायनज्ञ (कला,साहित्य,संस्कृति विभाग)-सितंबर
सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग)-अक्टूबर
सहायक अभियोजन अधिकारी (अभियोजन विभाग)-नवम्बर
पुस्तकलयाध्यक्ष(आरपीएससी)-दिसबर

Read more: साक्षात्कार के दौरान विशेषज्ञ देंगे ऑनस्क्रीन माक्र्स

रक्तिम तिवारी/अजमेर. घूसकांड और साक्षात्कार में 80-80 नंबर जैसे विवादों से सुर्खियों में रहा राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpc ajmer) जल्द नवाचार करेगा। इसके तहत साक्षात्कार के दौरान ऑनस्क्रीन मार्र्किंग की शुरुआत प्रस्तावित है। सरकार और कई संस्थानों से विचार-विमर्श कर नवाचार किया जाएगा। आरपीएससी संभवत: पहला भर्ती संस्थाना होगा जो डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital paltform )का अंक देने में इस्तेमाल करेगा।