6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2nd Grade Exam: क्या खुला था प्रश्नपत्र का पैकेट? RPSC ने दिया ये जवाब; अभ्यर्थी को भी बुलाया

RPSC 2nd Grade Exam: जोधपुर के परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र की सील खुली होने के मामले में आरपीएससी अध्यक्ष यूआर साहू ने अजमेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जानिए क्या कुछ कहा?

2 min read
Google source verification
RPSC
Play video

कैसे पैक होता है पेपर? यह बताते आरपीएससी अधिकारी। फोटो: सोशल

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से रविवार को हुई वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) के तहत जोधपुर में खेतेश्वर सीनियर सैकण्डरी स्कूल परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र की प्लास्टिक की थैली की सील खुली होने के मामले में आरपीएससी अध्यक्ष यू.आर. साहू ने अजमेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

साहू ने कहा कि अभ्यर्थी ने प्रश्न-पत्र का पैकेट खुला होने की अफवाह परीक्षा कक्ष में फैलाई थी। इस संबंध में जोधपुर के परीक्षा समन्वयक व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट उदयभानु चारण से तथ्यात्मक रिपोर्ट मिली।

ड्रेस कोड नियमों के तहत रोका था

इसमें यह सामने आया कि अफवाह फैलाने वाला अभ्यर्थी बाड़मेर की गुढ़ामलानी तहसील का है। इस अभ्यर्थी को पूरी आस्तीन की शर्ट पहनने के कारण ड्रेस कोड नियमों के तहत रोका गया था। इसी बात से नाराज होकर उसने यह झूठा प्रचार किया था, जबकि वास्तविकता यह थी कि प्रश्न-पत्र का पैकेट स्वयं शिकायतकर्ता अभ्यर्थी सहित दो अन्य परीक्षार्थियों के सामने हस्ताक्षर करवाने के बाद ही खोला गया था।

अभ्यर्थी को नोटिस जारी

अफवाह फैलाने वाले इस अभ्यर्थी को आयोग द्वारा व्यक्तिगत सुनवाई के लिए उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया है। इससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि अभ्यर्थी ने किस उद्देश्य से इस प्रकार की अफवाह को फैलाई थी।

प्रश्न पत्र की 7 लेयर सुरक्षा

आरपीएससी अध्यक्ष साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रश्न पत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डेमाे दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 से सात लेयर सुरक्षा उपायों के साथ मेटल बॉक्स में प्रश्न पत्र भेजे जाते हैं। दो परीक्षार्थी सहित नौ व्यक्ति वीडियोग्राफी व सुरक्षा की पुष्टि करते हैं। समस्त प्रक्रिया का चरणबद्ध कार्यवाही विवरण निर्धारित प्रपत्र में दर्ज किया जाता है।

यह था मामला

रविवार को जोधपुर में खेतेश्वर स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में प्रथम पारी में सामान्य ज्ञान के पर्चे के दौरान तीन-चार अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र की सील खुली हुई मिली थी। अभ्यर्थियों ने कक्ष में ही हंगामा किया लेकिन समझाइश और जांच करने का आश्वासन देने के बाद अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा समाप्त होने के बाद दोपहर 12 बजे परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों ने हंगामा करके प्रश्न पत्र की सील टूटी हुई होने और शिकायत करने पर अधिकारी द्वारा नकल के केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया था। करीब एक घंटे तक अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग