1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरपीएससी ने निरस्त की ग्रुप-ए और बी की सामान्य ज्ञान की परीक्षा

यह परीक्षा अब 30 जुलाई को कराई जाएगी। आयोग ने एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
RPSC paper

RPSC paper

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 के अन्तर्गत ग्रुप-ए तथा ग्रुप-बी सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। यह परीक्षा अब 30 जुलाई को कराई जाएगी। आयोग ने एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया है।

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग को प्रकरण संख्या 227/2022 के तहत एसओजी से रिपोर्ट प्राप्त हुई। फुल कमीशन और विचार विमर्श के बाद बीते वर्ष 21 दिसंबर को आयोजित ग्रुप-ए के सामान्य ज्ञान तथा 22 दिसंबर को आयोजित सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी की परीक्षाओं को निरस्त किया गया है।

30 जुलाई को होगी परीक्षा

गुप्ता ने बताया कि यह परीक्षा 30 जुलाई को होंगी। सुबह के सत्र में ग्रुप-ए तथा शाम के सत्र में ग्रुप-बी के सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा कराई जाएगी। इस संबंध में विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम यथा समय घोषित कर दिया जाएगा।

यह था मामला

शिक्षा विभाग में 9760 पदों के लिए आरपीएससी ने बीते वर्ष वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 कराई थी। उदयपुर में बस में सामान्य ज्ञान का पेपर हल करते अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। एसओजी ने जांच के आधार पर आयोग सदस्य बाबूलाल कटारा, शेरसिंह मीणा, आयोग के ड्राइवर गोपालसिंह सहित अन्य को गिरफ्तार किया। आयोग ने उदयपुर में पकड़े गए 46 अभ्यर्थियों को भविष्य की सभी परीक्षाओं से डिबार किया था।

समूह अनुदेशक और शिक्षुता सलाहकार साक्षात्कार 26 से
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार-ग्रुप द्वितीय (प्राविधिक शिक्षा विभाग) 2018 के पदों का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया है। संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि साक्षात्कार 26 से 28 जून तक होंगे। अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ लानी होगी। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र जल्द अपलोड किए जाएंगे।