scriptRPSC: नौकरी का इंतजार, आरपीएससी की भर्ती में देरी | RPSC: delay in Departmental Recruitments | Patrika News
अजमेर

RPSC: नौकरी का इंतजार, आरपीएससी की भर्ती में देरी

कई भर्तियां परिणाम नहीं निकलने से प्रक्रियाधीन हैं। जबकि कई भर्तियों में एमबीसी और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के आरक्षण, वर्गीकरण के कारण विलंब हो रहा है।

अजमेरAug 26, 2019 / 09:13 am

raktim tiwari

rpsc late in jobs

rpsc late in jobs

रक्तिम तिवारी/अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) की कई भर्तियां (recruitments) विलंब (delay in jobs) से चल रही हैं। इनमें शिक्षक (teachers), पुलिस उप निरीक्षक (police S.I), वन विभाग (FOREST DEPT), तकनीकी शिक्षा (technical education), कॉलेज शिक्षा (college education) और अन्य विभागों की भर्तियां शामिल हैं। कई भर्तियां परिणाम (result awaited) नहीं निकलने से प्रक्रियाधीन हैं। जबकि कई भर्तियों में एमबीसी (MBC Reservation) और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के आरक्षण (EBC Reservation), वर्गीकरण के कारण विलंब हो रहा है।
read more: अजमेर जिले की आस,बीसलपुर बांध बुझाएगा ‘प्यास’

इन भर्तियों में है देरी
कृषि अनुसंधान अधिकारी (राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा)-2015 (94) -जून 2019 में हुए हैं साक्षात्कार समूह अनुदेश और उपाचार्य अधीक्षक (आईटीआई)-2018 (79 पद): अभी होनी है परीक्षा
उपनिरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा-2016 (511 पद): 7 अक्टूबर 2018 को परीक्षा (examinations)
read more: प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट, सत्ता के भी बने हैं दो केन्द्र

परिणाम का इंतजार
प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विद्यालय)-2018 (1200 पद)-अभी काउंसलिंग जारी
वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा)-2018 (640 पद) भर्ती प्रक्रियाधीन
फिजियोथेरेपिस्ट (चिक्तिसा एवं स्वास्थ्य)-2018: (2 पद): परीक्षा प्रस्तावित
सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज अधिकारी ग्रेड प्रथम (169): परीक्षा जून में हुई स्थगित
सहायक सांख्यिकी अधिकारी (कृषि विभाग)-18 पद : मई 2019 में हुई परीक्षा
संरक्षण अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग-2018 (250 पद): (परिणाम का इंतजार)
कॉलेज व्याख्यता (सारंगी)-01 पद : (परिणाम का इंतजार)
सहायक नगर नियोजक (नगर नियोजन विभाग)-2018 (5 पद) (परिणाम का इंतजार)
प्राध्यापक स्कूल शिक्षा (माध्यमिक)-2018 (5 हजार पद): अभी होनी है परीक्षा
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2018 (1017 पद) (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा हुई) परिणाम का इंतजार
read more: अनुच्छेद 370 पर सभी का मत एक हो-नसीरूद्दीन

एमबीसी-ईब्लूएस आरक्षण के चलते यह परीक्षाएं स्थगित (exam cancelled)

स्कूल व्याख्याता (school lecturer) भर्ती परीक्षा-2018

फिजियोथेरेपिस्ट (physiotherepist) भर्ती परीक्षा-2018
प्राध्यापक (school lecturer) भर्ती परीक्षा-2018
सहायक वन संरक्षक-वन रेंज अधिकारी (forest range officer)ग्रेड प्रथम परीक्षा-2018
read more: RBSE: यहाँ कछुआ चाल से आते हैं परिणाम और तब तक हो जाती है देर

2019 में मिली भर्तियां
जनसंपर्क अधिकारी (public relation officer) 2019-23 पद
मत्स्य विकास अधिकारी (fishry dept)-2019 (6 पद)
सहायक मत्स्य विकास अधिकारी (fishry dept)-2019 (10 पद)
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती (foresnsic lab)-2019 (23 पद)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो