
प्रतीकात्मक तस्वीर
RPSC Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग की वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को अब दस मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। इसमें अभ्यर्थी ओएमआर आंसर शीट के प्रश्नों में दिए गए 5 विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करने और भरने की जांच कर सकेंगे।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि वस्तुनिष्ठ भर्ती परीक्षाओं में पेपर-ओएमआर में पांच विकल्प देने का फैसला हो चुका है। इसके अभ्यर्थी को प्रत्येक प्रश्न में से किसी एक विकल्प को भरना जरूरी होगा। प्रश्न का उत्तर नहीं देने की स्थिति में पांचवां विकल्प भरना हेागा। किसी भी विकल्प का चयन नहीं करने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। अभ्यर्थी के 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों का विकल्प चयन नहीं करने पर उसे अयोग्य समझा जाएगा।
मिलेंगे 10 मिनट अतिरिक्त
मेहता ने बताया कि पूर्व में इसके लिए 5 मिनट अतिरिक्त समय देने का प्रावधान किया गया था। इसके स्थान पर अतिरिक्त समय को बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है। अभ्यर्थी को सही उत्तर निर्दिष्ट करते हुए 5 में से केवल एक गोले को ओएमआर शीट पर नीले बॉल प्वाइंट पेन से गहरा कर भरना होगा। प्रत्येक प्रश्न के किसी एक विकल्प को भरना अनिवार्य होगा।
Published on:
30 Aug 2023 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
