
rpsc ajmer
अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के तहत ग्रुप ए के सामान्य ज्ञान, हिंदी, संस्कृत और राजस्थानी विषय की उत्तरकुंजी पर आपत्ति मांगी है। अभ्यर्थी मंगलवार से उत्तरकुंजी पर ऑनलाइन आपत्ति देने में जुट गए हैं।
उप सचिव सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि बीती 3 और 4 जनवरी को प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा - 2018 के तहत ग्रुप ए की सामान्य ज्ञान, हिन्दी, संस्कृत व राजस्थानी विषय की परीक्षा हुई थी। आयोग ने इनकी उत्तरकुंजी वेबसाइट पर जारी कर दी है।
अभ्यर्थी उत्तरकुंजी पर निर्धारित शुल्क के साथ 17 से 19 मार्च की रात्रि रात्रि 12 तक तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आपत्तियां आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मॉडल पेपर के क्रमानुसार और प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन देनी होंगी। शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा स्वयं भी पोर्टल पर उपलब्ध पेंमेंट गेटवे पर किया जा सकेगा।
लगाया शीतला माता के भोग, मेले में उमड़ी भीड
अजमेर. शीतला सप्तमी पर महिलाओं और श्रद्धालुओं ने शीतला माता को बास्योड़ा का भोग लगाया। शहर के मंदिरों में अलसुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। सुभाष उद्यान के सामने पारम्परिक मेला भरा। इसमें देर शाम तक रौनक नजर आई। काला बाग स्थित शीतला माता मंदिर में सुबह से भीड़ उमड़ी। महिलाओं, बालक-बलिकाओं, पुरुषों ने पूड़ी, पपड़ी, दही, राबड़ी, छाछ, पकौड़े, चकुटे की सब्जी और अन्य पकवानों का भोग लगाकर घर-परिवार में खुशहाली की कामना की। महिलाओं ने कथा-कहानी सुनी।
मंदिर में श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया। शहर के वैशाली नगर, ऊसरी गेट, फायसागर, मदार गेट, मेयो लिंक रोड, गुलाबबाड़ी, पुष्कर रोड, धौलाभाटा, पहाडग़ंज, रामगंज, सुभाष नगर, आदर्श नगर, बिहारी गंज और अन्य इलाकों में भी मंदिरों में शीतला माता का पूजन हुआ।
Published on:
17 Mar 2020 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
