25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC News : अब आएगा आरएएस का परिणाम

RPSC News : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आखिरकार आरएएस मुख्य परीक्षा -2018 का परिणाम जारी करने की तैयारी कर ली है। आयोग ने 25 और 26 जून को आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
RPSC News : अब आएगा आरएएस का परिणाम

RPSC News : अब आएगा आरएएस का परिणाम

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आखिरकार आरएएस (RAS) मुख्य परीक्षा -2018 का परिणाम जारी करने की तैयारी कर ली है। हालांकि परिणाम आने में अभी भी दो महीने लग जाएंगे। इस साल मार्च में होली के आस-पास परिणाम निकालने जाने की उम्मीद है।

आयोग ने 25 और 26 जून को आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था। यह परीक्षा भी कई पेचीदगियों के बाद संभव हो पाई। राजस्थान हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने बीते अप्रेल में आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 के प्रश्न संख्या 11 और 22 को हटाने सहित नए सिरे से परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। इसके खिलाफ आयोग ने हाईकोर्ट की खंडपीठ में याचिका दायर की। खंडपीठ ने पिछले साल 29 मई को सिंगल बैंच के फैसले को निरस्त (क्वैश) किया। तब जाकर मुख्य परीक्षा हुई। यह परीक्षा 1017 पदों की भर्ती के लिए कराई गई है।

सात महीने से इंतजार

आरएएस मुख्य परीक्षा हुए सात महीने बीत चुके हैं। आयोग इस बार फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है ताकि साल 2018 की आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती त्रुटिरहित हो। साथ ही अभ्यर्थियों के पदस्थापन में कार्मिक विभाग को भी परेशानियां नहीं आए।

फैक्ट फाइल...आरएएस परीक्षा-2018

आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती परीक्षा के आवेदन-2 अप्रैल से मई 2018 तक

आरएएस प्री. परीक्षा का आयोजन-5 अगस्त (पंजीकृत 4 लाख 97 हजार 048, परीक्षा में बैठे-3 लाख 67 हजार)

आरएएस प्री. परीक्षा का परिणाम-23 अक्टूबर

आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन-25 और 26 जून

(पंजीकृत-22 हजार 984, परीक्षा में बैठे-18 हजार अभ्यर्थी)