अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) की जनसंपर्क अधिकारी संवीक्षा परीक्षा (PRO exam)-2019 के तहत अभ्यर्थियों ने फार्म में ऑनलाइन संशोधन (online correction option) दिए। बुधवार को अंतिम तिथि होने से अभ्यर्थी ज्यादा व्यस्त (busy) रहे।
आयोग ने 22 अक्टूबर को अजमेर जिला मुख्यालय पर जनसम्पर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2019 का आयोजन किया था। अभ्यर्थियों को फार्म (online form)में विभिन्न प्रकार के संशोधन का अवसर दिया गया था। अभ्यर्थियों ने नाम (aspirants), परीक्षा केन्द्र (exam center), फोटो, हस्ताक्षर (signature) एवं विषय (subjects) के अलावा अन्य सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन (online correction) किए। बुधवार को इसकी अंतिम तिथि थी। ऐसे में अभ्यर्थी संशोधन प्रक्रिया और फीस जमा कराने की प्रक्रिया में व्यस्त रहे।
Read More: RPSC: उत्तरकुंजी पर आपत्ति देने में जुटे अभ्यर्थी
उत्तरकुंजी पर दी आपत्ति
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) परीक्षा-2019 में शामिल अभ्यर्थियों ने उत्तरकुंजी पर आपत्ति (grievance) दी। आयोग ने 9 और 10 अक्टूबर तक वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (sr.scientific officer exam-2019) (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) परीक्षा-2019 कराई थी। इसके तहत केमिस्ट्री (chemistry), बैलेस्टिक्सि (balastic divsion) डिवीजन, बायलॉजी (biology), डॉक्यूमेंट्स (documents) एवं फिजिक्स (phsics) डिवीजन विषय की उत्तरकुंजी वेबसाइट पर जारी की गई थी। इन विषयों के पेपर में आपत्ति देने की अंतिम तिथि बुधवार थी। लिहाजा अभ्यर्थी प्रक्रिया पूरी करने में जुटे रहे।
Read More: Law college: एलएलबी प्रथम वर्ष के प्रवेश जारी, स्टूडेंट्स 9 तक भरें फार्म
समूह अनुदेशक परीक्षा
समूह अनुदेशक (group instructor)/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रुप-द्वितीय (प्राविधिक शिक्षा विभाग)(टीएसपी-नॉन टीएसपी) संवीक्षा परीक्षा (recruitment exam)-2018 का आयोजन गुरुवार सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाएगा।
Read More: ये है 1300 किलो वजनी भीम’, कीमत 15 करोड़, डाइट जानकार रह जाएंगे हैरान, देखिए Video
इसी तरह मत्स्य विकास अधिकारी (fisheries development officer) (मत्स्य विभाग) और सहायक मत्स्य विकास अधिकारी (मत्स्य विभाग) संवीक्षा परीक्षा- 2019 का आयोजन शुक्रवार को अजमेर जिला मुख्यालय (ajmer district) पर होगा। इसमें 700 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।
Read More: देशभर की कैडेट्स करेंगी अरावली की पहाडिय़ों पर ट्रेकिंग