
rpsc ajmer
अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (rajasthan public service commission) ने प्राध्यापक भर्ती, समूह अनुदेशक सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार और उपाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पद भर्ती के ऑनलाइन फार्म (online forms) में संशोधन की तिथियों में बदलाव किया है।
सचिव के. के. शर्मा ने बताया कि आयोग (rpsc ajmer) ने प्राध्यापक (school lecturer) भर्ती, समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार भर्ती (group instructor) और उपाचार्य/अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) पदों के लिए दोबारा आवेदन मांगे हैं। शुद्धि पत्र के बिन्दू संख्या पांच के तहत इनके ऑनलाइन फार्म में नि:शुल्क संशोधन की पूर्व निर्धारित तिथियों (dates) में बदलाव किया गया है। अभ्यर्थी अपने नाम (name) के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन कर सकेंगे
यह होंगी संशोधन तिथियां
प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा)संशोधन तिथि-23 से 29 अक्टूबर तक
समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रुप द्वितीय
संशोधन तिथि-19 से 25 अक्टूबर तक
उपाचार्य/अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
संशोधन तिथि-19 से 25 अक्टूबर तक
पढ़ें यह खबर भी......
शुरू हो काउंसलिंग, जारी करें वरीयता क्रमांक
अजमेर. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2018 में शामिल अभ्यर्थियों ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव (rpsc seceratary) के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने काउंसलिंग (councelling) शुरू करने और वरीयता क्रमांक जारी करने की मांग की। अभ्यर्थी दिनेश, रामलाल, रमेश कुमार, संदीप, राहुल, राजेश, भैराराम और अन्य ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2018 (sr.teacher recruitment) हुए एक साल बीत चुका है। इसका सामाजिक विज्ञान विषय का परिणाम (result)29 जुलाई को जारी किया गया था। इसे भी दो महीने बीत चुके हैं। इसके अलावा अन्य विषयों के परिणाम (subjects result) भी घोषित हो चुके हैं। आयोग ने दो महीने बीतने के बावजूद काउंसलिंग प्रारंभ नहीं की है। साथ ही कट ऑफ माक्र्स (cut of marks) और वरीयता क्रमांक (merit list) जारी नहीं किय गया है।
Published on:
26 Sept 2019 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
