
अजमेर. अभ्यर्थी सोमवार से आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 की उत्तर कुंजी पर ऑनलाइन आपत्ति देने में जुट गए। उधर आयोग में विभिन्न जिलों से नोडल अधिकारी परीक्षा सामग्री लेकर पहुंचे।
अब आयोग कम्प्यूटर विभाग में ओएमआर शीट की स्कैनिंग कर परिणाम निकालने की तैयारी में जुट गया है। आरएएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक हुई। इसमें लाख 57 हजार 957 अभ्यर्थी बैठे हैं। सोमवार से उत्तर कुंजी पर ऑनलाइन आपत्ति लेने का दौर भी शुरू हो गया। अभ्यर्थी 4 अक्टूबर रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : इन स्टूडेंट को मिलेंगे कुल 48 हजार रुपए, बस करना होगा इतना सा काम
परिणाम की तैयारी
कम्प्यूटर विभाग ओएमआर शीट की स्कैनिंग और जांच शुरू करेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इस कार्य में सिर्फ कंप्यूटर विभाग के विशेषज्ञ ही शामिल होंगे। नियमानुसार अध्यक्ष, सदस्य अथवा अधिकारी -कार्मिक भी स्कैनिंग-परिणाम तैयार के दौरान मौजूद नहीं रहेंगे। परिणाम की घोषणा से पहले कंप्यूटर विभाग अध्यक्ष और सचिव को सूचना देगा। इसके बाद नतीजा जारी होगा।
वेबसाइट पर जारी होगा पाठ्यक्रम
आयोग आरएएस 2023 मेंस परीक्षा की तैयारी भी तत्काल शुरू करेगा। दिसंबर से फरवरी अथवा मार्च तक मेंस परीक्षा कराई जाएगी। मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम वेबसाइट पर जारी होगा। इसमें सामान्य अध्ययन प्रथम, सामान्य अध्ययन द्वितीय, सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य हिंदी-अंग्रेजी का पेपर होगा। यह वर्णनात्मक और विश्लेषणात्मक होंगे।
यह भी पढ़ें : इन कर्मचारियों के लिए आई Good News, निदेशालय ने संविदा पर करने का दिया आदेश
23 दिन में जारी हुआ था नतीजा
आयोग ने आरएएस (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 का परिणाम महज 23 दिन में जारी किया था। तब परीक्षा 27 अक्टूबर को हुई थी। जबकि आरएएस 2018 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 78 दिन में जारी हुआ था। 15 गुना अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने के मामले के चलते विलंब हुआ था।
आयोग को हुआ नुकसान
आरएएस प्री-2023 में 2 लाख 39 हजार 12 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पेपर छपाई, केंद्रों पर व्यवस्था, स्टाफ की ड्यूटी के चलते आयोग का करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपए का नुकसान भी हुआ है। हालांकि पिछले 20 साल में आयोजित प्रत्येक आरएएस-प्री परीक्षा में अनुपस्थिति का ग्राफ 1.50 से 3 लाख तक रहता आया है। सचिव रामनिवास मेहता की मानें तो परीक्षा आयोजित कराने के लिए प्रति अभ्यर्थी औसतन 100 से 150 रुपए खर्च होते हैं।
Published on:
03 Oct 2023 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
