
ras
अजमेर।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) आरएएस प्री परीक्षा 2018 का परिणाम घाेषित हो सकता है। विभाग की तरफ से मंगलवार रात तक राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस प्री परीक्षा का परिणाम घोषित हो सकता है। फ़िलहाल आयोग द्वारा परिणाम जारी करने को लेकरअभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। लेकिन देर रात तक परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है।
गौरतलब है कि 980 पदों के लिए प्रदेश के 1454 केंद्रों पर RPSC RAS Pre 2018 परीक्षा ली गई थी। प्रदेशभर में आरएएस प्री परीक्षा के लिए परीक्षा में कुल 4 लाख 97 हजार 48 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 3 लाख 76 हजार 762 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। बता दें कि 5 अगस्त को पूरे प्रदेशभर में परीक्षा का आयोजन किया गया था।
परीक्षा के दौरान प्रदेश में नेटबंदी भी की गई थी। अभ्यर्थियों को भी केन्द्र पर कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा था। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के कानों की रिंग, बाली, कंगन, कलाई में पहना मोरीलच्छा, पाजेब, बूट-मौजे, लंबी आस्तीन के शर्ट आदि उतरवा लिए गए थे। साथ ही केंद्र में प्रवेश से पहले पुलिसकर्मियों ने भी गहनता से जांच की थी। इसके बाद ही केंद्र में प्रवेश करने दिया गया था। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार आरएएस प्री परीक्षा 2018 का परिणाम पूर्ण रूप से तैयार है और विभाग जल्द ही इसे घोषित कर सकता है।
Published on:
23 Oct 2018 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
