अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC AJMER) सहायक अभियन्ता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (मुख्य) और -2018 और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी संवीक्षा परीक्षा-2019 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जल्द अपलोड (admission letter) करेगा। आयोग अक्टूबर में कई अहम भर्ती परीक्षाएं कराएगा। इनमें सहायक अभियन्ता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) प्रतियोगी परीक्षा और -2018 ,वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (sr.scientific officer) संवीक्षा परीक्षा-2019 सहित अन्य शामिल हैं। इनके प्रवेश पत्र अपलोड करने के अलावा परीक्षा (exam) जल्द भेजी जाएगी।
read more: Shame: ऐसे बनेंगे खिलाड़ी….ना यूनिवर्सिटी ना कॉलेज में sports ग्राउंड
यूं होगी परीक्षा
सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी/कृषि) संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2018
9 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे तक हिंदी, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक अभियांत्रिकी के सामाजिक पहलू (ऐस्पेक्ट) का पेपर
10 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे तक सिविल इंजीनियरिंग प्रथम और इलेक्ट्रिकल प्रथम, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग द्वितीय का पेपर
11 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे तक एग्रीकल्चर और मेकेनिकल प्रथम, तथा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक एग्रीकल्चर और मेकेनिकल द्वितीय का पेपर
read more: RPSC: मुख्य परीक्षा के लिए 1228 अभ्यर्थी सफल घोषित
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी संवीक्षा परीक्षा-2019
9 अक्टूबर- सुबह की पारी में केमिस्ट्री और बेलेस्टिक डिविजन तथा दोपहर की पारी में बायलोजी और फोटो डिविजन 10 अक्टूबर-सुबह डॉक्यूमेंट्स और दोपहर में फिजिक्स डिविजन
11 अक्टूबर-सुबह नारकोटिक्स और दोपहर में आर्सन डिविजन
12 अक्टूबर- सुबह सेरोलॉजी और दोपहर की पारी में टॉक्सिकोलॉजी डिविजन की परीक्षा
read more: Education: हाईटेक लेब तैयार, Students को मिलेगा फायदा
READ MORE
माथुर डीन छात्र कल्याण, पारीक चीफ प्रोक्टर नियुक्त
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU AJMER) में अहम पदों पर बदलाव शुरू हो गया है। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीण माथुर को डीन छात्र कल्याण (dean students) नियुक्त किया है। निवर्तमान डीन छात्र कल्याण प्रो. अरविंद पारीक को चीफ प्रोक्टर (chief proctor) की जिम्मेदारी दी गई है। इस पद पर पहले प्रो. सुब्रतो दत्ता कार्यरत थे। इसके अलावा नचिकेता बॉयज हॉस्टल के वार्डन डॉ. आशीष पारीक होंगे। प्रो. माथुर को धन्वन्तरि आरोग्य केंद्र प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी गई है। इसीत रह प्रो. शिवदयाल सिंह को मानव संसाधन विकास केंद्र का निदेशक (director) और प्रो. भारती जैन को महिला उत्पीडऩ शिकायत प्रकोष्ठ (womens cell) का प्रभारी बनाया गया है।