scriptRPSC Admit Card: लाइब्रेरियन, पीटीआई भर्ती परीक्षा समेत RPSC ने जारी की अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की तारीख, यहां देखें Exam Details | RPSC Released Librarian Exam, PTI, Assistant Professor Admit Card Date For Candidates See RPSC Full Exam Details | Patrika News
अजमेर

RPSC Admit Card: लाइब्रेरियन, पीटीआई भर्ती परीक्षा समेत RPSC ने जारी की अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की तारीख, यहां देखें Exam Details

RPSC Librarian Exam 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2023 के तहत 27 विभिन्न ऐच्छिक विषयों की परीक्षा का आयोजन 16 से 24 मई और 28 मई से 2 जून तक होगा।

अजमेरMay 12, 2024 / 12:02 pm

Akshita Deora

RPSC Assistant Professor Admit Card 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2023 के तहत 27 विभिन्न ऐच्छिक विषयों की परीक्षा का आयोजन 16 से 24 मई और 28 मई से 2 जून तक होगा। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अगले सप्ताह अपलोड किए जाएंगे। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक प्रश्न पत्र- प्रथम एवं दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक प्रश्न पत्र- द्वितीय की परीक्षा होगी। प्रत्येक पेपर में ओएमआर शीट के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

एक स्कूल प्रोजेक्ट ने बदल दी ज़िंदगी, अब सालाना 16 करोड़ का रेवन्यू, ऐपल और गूगल जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ कर रहे ये काम

अभ्यर्थियों को केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लाना जरूरी होगा। मूल आधार नहीं होने पर मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस लाना होगा। आयोग 27 विषयों की परीक्षा से नवाचार भी करेगा। अभ्यर्थियों की हैंडराइटिंग का नमूना अटेंडेंस शीट पर लिया जाएगा। इस पर अभ्यर्थी की स्पष्ट व बड़ी फोटो प्रिंट होगी। अभ्यर्थी को शीट के निचले हिस्से में निर्धारित स्थान पर अभिजागर की उपस्थिति में एक वाक्य लिखकर हस्ताक्षर करने होंगे। यह स्वयं के द्वारा लिखे गए वाक्य की पुष्टि करेगा।

कहां कितने केंद्र

जयपुर-418
अजमेर-221

Hindi News/ Ajmer / RPSC Admit Card: लाइब्रेरियन, पीटीआई भर्ती परीक्षा समेत RPSC ने जारी की अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की तारीख, यहां देखें Exam Details

ट्रेंडिंग वीडियो