
RPSC ने पीआरओ और कृषि अधिकारी के पदों पर निकाली वेकेंसी, इस तिथि से करें अप्लाई
RPSC Recruitment 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने नोटिफिकेशन जारी कर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) और कृषि विभाग में कृषि अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। पीआरओ और कृषि अधिकारी के लिए क्रमश: 6 और 25 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सभी पद स्थायी हैं और विभाग से प्राप्त कुल रिक्त पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है।
कृषि अधिकारी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रेल (रात 11.59 बजे) तक चलेगी, जबकि पीआरओ पदेां के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी और अभ्यर्थी 3 अप्रेल (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकेंगे।
चयन प्रक्रिया
पीआरओ पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। वहीं, कृषि अधिकारी पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। परीक्षा का स्थान और तिथि की जानकारी बाद में जारी की जाएगी।
आयु सीमा
कृषि अधिकारी के लिए 1 जनवरी, 2025 को अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम, जबकि 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षण का लाभ और आयु सीमा में छूट राजस्थान के आरक्षित श्रेणी के मूल निवासियों को ही मिलेगी। पीआरओ पदों के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम, जबकि 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पीआरओ के पद सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए निकाले गए हैं। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें ।
ऐसे करें आवेदन
-इन पदों के लिए अभ्यर्थी आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी sso पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर साकते हैं। हालांकि, sso पोर्टल पर अप्लाई करने से पहले अभ्यर्थियों को पहले इसपर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा, अगर पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा हो तो।
Published on:
28 Feb 2024 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
