20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

RPSC: वरिष्ठ अध्यापक की द्वितीय चरण काउंसलिंग 25 से

विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां और स्वप्रमाणित दस्तावेजों की एक प्रति के साथ निर्धारित काउंसलिंग के दौरान उपस्थित हो सकेंगे।

Google source verification

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) के तत्वावधान में वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा- 2018 (टीएसपी/नॉन-टीएसपी) की द्वितीय चरण की काउसंलिंग (counselling) 25 नवंबर से प्रारंभ होगी। इस दौरान अभ्यर्थियों की पात्रता जांच की जाएगी।

Read More: खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा के प्रवेश पत्र अपलोड, 25 नवम्बर को होगी परीक्षा

सचिव रेणु जयपाल ने बताया कि द्वितीय चरण (second phase) की काउंसलिंग 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगी। विस्तृत आवेदन पत्रों (detailed form) की जांच कार्यक्रम और अभ्यर्थियों के प्रपत्र आयोग की वेबसाईट पर अपलोड किए गए हैं।

Read More: Senior Teacher Counseling : ऐसा हुआ असर कि काउंसलिंग में आए अभ्यर्थियों के बैठने के

अभ्यर्थी (aspirants) बुधवार से इन्हें डाउनलोड कर भर सकेगे। साथ ही भरे हुए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां और स्वप्रमाणित दस्तावेजों (documents) की एक प्रति के साथ निर्धारित काउंसलिंग के दौरान उपस्थित हो सकेंगे।

Read More: Good News: किशनगढ़ एयरपोर्ट से अब रात को भी विमान भरेंगे उड़ान

अभ्यर्थियों को पृथक से कोई ऑफलाइन (offline) पत्र जारी नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि एवं समय पर विस्तृत आवेदन-पत्र और दस्तावेज (documents) जमा नहीं कराने वाले अभ्यर्थी को काउन्सलिंग से वंचित किया जाएगा। इसके लिए कोई अवसर देय नहीं होगा।

Read More: सीएम अशोक गहलोत बोले- मिलावटखोरों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए

निर्धारित अवधि में आवेदन-पत्र जमा नहीं कराने वाले अभ्यर्थी अन्तिम परिणाम (final resut) के विचारित योग्य नहीं होंगे। मालूम हो कि प्रथम चरण (first phase) की काउंसलिंग अभी जारी है। यह 25 नवंबर तक चलेगी।

Read More: Ashok Gehlot in ajmer: मोबाइल का सही इस्तेमाल करें बच्चे, यह ला सकता है क्रांति

यह रहेगा कार्यक्रम (नोट तिथि रोल नंबर आयोग के मुताबिक-सं)

25 से 28 नवंबर की काउंसलिंग
विज्ञान (नॉन टीएसपी): पद-1172, (400057-916128) कुल अभ्यर्थी (2440)

28-29 नवंबर और 2-3 दिसंबर की काउंसलिंग
हिंदी (नॉन टीएसपी): पद-1568, (400098-916881) कुल अभ्यर्थी (3570)

Read More: Rajasthan Board : बोर्ड परीक्षाओं के लिए साढ़े पांच हजार से अधिक परीक्षा केन्द्र