
RPSC wait for ras-2017 exam
अजमेर।
नए साल में भी आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2017 पर धुंध बरकरार है। राजस्थान लोक सेवा आयोग को कार्मिक विभाग से विज्ञापन जारी करने की मंजूरी नहीं मिल रही। समय रहते परीक्षा-साक्षात्कार कराने के बाद भी प्रदेश को साल 2019-20 से पहले नए अफसर मिलने मुश्किल हैं।
साल 2012 के बाद हुई आएरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षाएं आयोग सहित अभ्यर्थियों के लिए सिरदर्द साबित हुई हैं। इनमें 2013 की परीक्षा ने सरकार, आयोग और अभ्यर्थियों को सर्वाधिक परेशान किया। इसके बाद हुई परीक्षाओं में कभी पेपर लीक तो कभी उत्तर कुंजी को लेकर आयोग को राजस्थान हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचना पड़ा। साल 2016 की परीक्षा में आयोग को एसबीएसी और जाट आरक्षण मामले ने काफी परेशान किया।
फाइलों में 2017 की परीक्षा
कार्मिक विभाग से आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2017 की जिम्मेदारी दी गई थी। करीब 750 पदों पर भर्ती होनी है, लेकिन कार्मिक विभाग से आयोग को विज्ञापन की अनुमति नहीं मिल रही। भर्ती परीक्षा फाइलों में कैद है।
इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सरकार एक साथ भर्तियों के विज्ञापन जारी कर युवाओं को अपनी तरफ खींचने के मूड में है।
अगले साल में मिलेंगे अफसर!
आयोग के इस साल आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2017 कराने के बावजूद प्रदेश को नए अफसर 2019-20 में मिल सकेंगे। अव्वल तो आयोग को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा सहित परिणाम घोषित करने और साक्षात्कार कराने में ही छह से आठ महीने का वक्त लगेगा। पात्रता जांच और अन्य तकनीकी पहलुओं के चलते साल 2019 से पहले नियुक्तियां संभव नहीं होगी।
डॉ गर्ग या कोई और.........
आयोग अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम गर्ग ने बीती 18 दिसम्बर को पदभार संभाला था। नियमानुसार आयोग में अध्यक्ष और सदस्य 62 वर्ष तक ही रह सकते हैं। डॉ. गर्ग आगामी 2 मई को 62 वर्ष के होंगे। इस लिहाज से उनके कार्यकाल के महज 112 दिन बचे हैं। कम अवधि में आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा सहित अन्य भर्तियां कराना आसान नहीं है। ऐसे में नए अध्यक्ष पर ही भर्तियों का दारोमदार ज्यादा रहेगा।
Published on:
11 Jan 2018 07:37 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
