13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे भर्ती बोर्ड का मास्टर स्ट्रोक, लेनी है नौकरी तो करना ही पड़ेगा यह कम

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
RRB recruitment process

RRB recruitment process

अजमेर.

रेलवे में सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग की प्रारंभिक लिखित परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियो से रेलवे भर्ती बोर्ड ने उनकी तकनीकी शैक्षणिक योग्यता और आरआरबी क्षेत्र के विकल्प मांगे थे।अंतिम तिथि निकल चुकी है। निर्धारित अवधि में विकल्प नहीं देने वाले अभ्यर्थी मुख्य लिखित परीक्षा से वंचित कर दिए जाएंगे।

सहायक लोको पायलट एवं तकनीशियन वर्ग के 26 हजार 502 पद के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा पूरे देश में 9 अगस्त से 4 सितम्बर तक आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं में लगभग 45 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।

परीक्षा के बाद रेलवे ने पद संख्या बढ़ाकर 64 हजार 371 कर दी। इसके बाद देश के सभी रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से उनके पद की प्राथमिकता एवं भर्ती बोर्ड क्षेत्र का नया विकल्प देने के निर्देश जारी किए। इसके अलावा अभ्यर्थियों को तकनीकी शैक्षणिक योग्यता में बदलाव करने की भी सहूलियत दी गई थी।

दो बार दे चुके अवसर

रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को विकल्प देने सहित शैक्षणिक योग्यता अपडेट करने के लिए दो बार अवसर दिए थे। रेलव भर्ती बोर्ड प्रशासन के अनुसार इसके बावजूद कई अभ्यर्थियों ने वेबसाइट पर विकल्प नहीं भरे हैं। अभ्यर्थियों को इसकी सूचना उनके ई-मेल एड्रेस सहित मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी दी गई है।

अटका हुआ है परिणाम
सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग की लिखित परीक्षा का परिणाम शीघ्र ही जारी होने की संभावना है। इससे पूर्व सभी अभ्यर्थियों से विकल्प मांगे जा रहे हैं। देश में स्थित 20 रेलवे भर्ती बोर्ड क्षेत्र में पद संख्या के हिसाब से मुख्य लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया जाएगा।

प्रारंभिक लिखित परीक्षा दे चुके सभी अभ्यर्थियों को भर्ती बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के तहत विकल्प एवं तकनीकी शैक्षणिक योग्यता अपडेट करना जरूरी है। कई अभ्यर्थियों ने अब भी इसकी पालना नहीं की है। उन्हें अब अंतिम अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए तय की गई अंतिम तिथि निकल चुकी है। इसके बाद ऐसे अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।
- आलोक कुमार मिश्र, अध्यक्ष, रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर