
RUB matter solve
अजमेर.
लाडपुरा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे समपार फाटक पर रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) बनाने के मामले में ग्रामीणों और डीएफसीसी अधिकारियों के बीच सहमति हो गई।
रेलवे फाटक पर आरयूबी निर्माण कार्य शुरू हुआ। रेलवे की मुख्य लाइन के नीचे तो आरयूबी की खुदाई कर ली गई लेकिन उसके समानांतर डीएफसीसी की लाइन बिना आरयूबी खुदाई के ही बिछाई जाने लगी।
ग्रामीणों ने इस बात पर विरोध जताया कि डीएफसीसी लाइन के नीचे आरयूबी निर्माण नहीं होने से यह समपार फाटक लंबे समय के लिए बंद रह सकता है जिससे ग्रामीणों को सात किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी।
निर्माण पर सहमति
ग्रामीणों की खिलाफत के बाद डीएफसीसी अधिकारियों ने गेगल थाने में शिकायत दर्ज करा दी। बाद में ग्रामीण भी थाने पहुंच गए जहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद आरयूबी निर्माण पर सहमति बन गई। रेलवे अधिकारियों ने गा्रमीणों की कुछ मांगों को मानने का आश्वासन भी दिया।
खिले सौहार्द के फूल
पिछले दिनों से यहां आरयूबी को लेकर तनाव और विरोध की स्थिति थी। लेकिन रेलवे के अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच कई दौर की वार्ता हुई। इसके बाद समझौते की राह निकली।
Published on:
02 Dec 2018 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
