
पीसांगन में लॉकडाउन की अफ वाहों के बीच बाजार पहुंच स्थिति का जायजा लेते एसडीएम भाटी।
ajmer अजमेर. प्रदेश में फिर से लॉकडाउन लगाने की अफवाह से ग्रामीण क्षेत्र में तंबाकू उत्पाद गायब हो गए। बुधवार को दिनभर अफरातफरी का माहौल रहा। हालात यह रहे कि जर्दा व गुटखे के पाउच तक नहीं मिले। बीड़ी-सिगरेट महंगे दाम में बिकने लगे। इसके चलते तंबाकू के शौकीन खासे परेशान रहे।
दरअसल, बुधवार को मीडिया में प्रचारित खबरों में प्रदेश की सीमाएं सील करने की जानकारी दी गई थी। उसकी वजह राज्य में कोरोना के रोगियों की संख्या में अचानक वृद्धि होना, संक्रमितों की मौतें, मुंबई, सूरत, भोपाल, अहमदाबाद, नई दिल्ली व अन्य शहरों से प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी रहने पर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में राज्य सरकार ने राज्य की सीमाओं को सील करने का निर्णय किया है। इसी बीच अजमेर जिले में अफवाह फैल गई कि १५ जून से राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाने की तैयारी है।
जिला प्रशासन चौकस
जिले में अफवाह के चलते जिला प्रशासन भी परेशान रहा। बाजार में तंबाकू उत्पाद की कालाबाजारी की शिकायतें आने लगी। कई दुकानदारों ने स्टॉक को छिपा दिया। दुकानों पर जो पाउच लटके रहते थे। वह नजर नहीं आए। बीड़ी के बंडल मिलना मुश्किल हो गए। केबिनों पर भी तंबाकू उत्पाद नदारद हो गए। बुधवार को दिनभर यही स्थिति रही। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से समझाइश कर बताया कि प्रदेश की सीमाएं सील की गई है। कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। पॉजिटिव रोगियों की तादाद बढ़ रही है। कई जगह कफ्र्यू लगाने पड़े हैं। पूरे राजस्थान में स्थिति अभी संभली नहीं है।
जिला कलक्टर ने कहा -जमाखोर बख्शे नहीं जाएंगे
अजमेर जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने कोरोना व लॉकडाउन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर जनसाधारण से ध्यान नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बाजार बंद कराने या कफ्र्यू लगाने जैसी बातें सिर्फ अफवाह हैं। कोई ऐसा कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने अफवाह की आड़ में कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देकर कहा कि शहर में कफ्र्यू लगाने या बाजार बंद कराने जैसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। राज्य में आने व जाने को लेकर राज्य सरकार ने जो दिशा निर्देश दिए हैं उसकी पालना कराई जा रही है। इसे लेकर मनगढ़ंत अफवाहें ना फैलाएं। अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया या अन्य किसी तरीके से बाजार बंद होने की अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कालाबाजारी नियंत्रण को कंट्रोल रूम
शर्मा ने बताया कि अफवाह की आड़ में कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से कालाबाजारी करने वालों की जानकारी जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 0145-2628932 व वार रूम नम्बर 0145.2427095 पर देने को कहा।
बाजारों में भीड़, लोग लापरवाह
दूसरी ओर लॉकडाउन में छूट के बाद बाजार गुलजार रहने लगे हैं। अजमेर जिले के ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, सरवाड़, रूपनगढ़, मसूदा, भिनाय, नसीराबाद, पीसांगन, अरांई,श्रीनगर,सावर सहित कई शहर-गांवों में लोग मास्क कम लगा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के प्रति लोग लापरवाह बने हुए हैं। इससे संक्रमण बढऩे का खतरा बना हुआ है। हालाकि पुलिस लोगों के चालान बानकर सख्ती बरत रही है।
Published on:
10 Jun 2020 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
