1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पायलट ने चलाई अजमेर में साइकिल, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर यूं घेरा मोदी सरकार को

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की अगुवाई में शहर व देहात कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने साईकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
sachin pilot on cycle rally in ajmer

sachin pilot on cycle rally in ajmer

अजमेर लोकसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। लगातार बढती पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जबदरस्त हमला बोला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की अगुवाई में शहर व देहात कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने साईकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस ने चेताया पैट्रोल व डीजल की कीमतें कम नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस का यह अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन रहा।
भाजपा की सरकार द्वारा पेट्रोल पदार्थों की अनियंत्रित वृद्धि एवं बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में शहर कांग्रेस गुरुवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली निकाली। रैली का नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने स्वयं साईकिल चलाकर किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन व देहात जिला कांग्रेस,

अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने साईकिल चलाई। कांग्रेस ने पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में विरोध को दर्शाने के लिए बैलगाड़ी व ऊंट गाड़ी को भी रैली में शामिल किया।

विरोध राजासाईकिल चौराहे से दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई, जो श्री नगर रोड मार्टिंडल ब्रिज होते हुए स्टेशन रोड पहुंची। यहां व्यापारियों ने यात्रा का स्वागत किया। स्टेशन रोड से होते हुए साईकिल यात्रा गांधी भवन चौराहे पहुंचकर आमसभा में परिवर्तित हो गई।

रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा राज में देश का हर वर्ग त्रस्त हैं। सरकार ने कोई योजना बनाए बगैर नोटबंदी व जीएसटी लागू कर दिया जिससे देश की अर्थ व्यवस्था बिगड़ गई। छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारी व आम आदमी की हालत खराब हो गई है। कमर तोड़ महंगाई के चलते लोगों को परिवार का लालन पालन करना मुश्किल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आने वाले उपचुनाव व राज्य के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के शासन में अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधनसे रुपए में गिरावट आई है शहर कांग्रेस गुरुवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत आमसभा को पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल, डॉ गोपाल बाहेती, कमल बाकोलिया, हेमंत भाटी, विजय नागौरा, आरिफ हुसैन ने दरों मंें वृद्धि को जनहितों पर कुठाराघात बताया।

यह रहे मौजूद

कुलदीप कपूर,फ करे मोइन, विष्णु माथुर, गुलाम मुस्तफ ा, गिरधर तेजवानी, बलराम शर्मा, ललित भटनागर,सुकेश कांकरिया, नौरत गुर्जर, विजय यादव, रमेश सेनानी, रागिनी चतुर्वेदी, द्रौपदी कोली, वैभव जैन, फि रोज खान, अतुल माहेश्वरी, शैलेंद्र अग्रवाल, सबा खान, लोकेश शर्मा, यासिर चिश्ती, शिव बंसल महामंत्री श्याम प्रजापति