
अजमेर . प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ वापस सत्ता में आएगी यह बात प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने जिले के नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क पर जाते समय पुष्कर में पत्रकारों से वार्ता करते समय कही । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का कहना है कि प्रदेश में जनता वर्तमान की भाजपा सरकार से त्रस्त है तथा कांग्रेस अच्छी मेजोरिटी के साथ सत्ता में आएगी ।
सोमवार को जनसंपर्क अभियान के तहत जिले के नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के गोविंदगढ़ एवम आस-पास के गांव में जनसंपर्क के समय जाते समय पुष्कर में स्वागत के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते समय उन्होंने यह बात कही ।कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश की पूरी जनता त्रस्त आया डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं चारों तरफ अविश्वास का माहौल है ।
पुष्कर से जाते समय मारवाड़ चुंगी नाके के पास कांग्रेस के नगर पूर्व नगर अध्यक्ष दामोदर शर्मा के नेतृत्व में पार्षद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मंजू कुडिया ने पायलट का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को 4 साल बाद पुनः जनता की याद आई है सचिन पायलट ने दावा किया है कि अजमेर मांडल सहित तीनों सीटों पर कांग्रेस संसदीय उपचुनाव में विजय होगी
अजमेर. देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की जनता भाजपा के शासन से तंग आ चुकी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने अजमेर जिले का जितना विकास किया वह अभूतपूर्व है। जनता आज तक उनके कराए कामों को याद करती है। लोकसभा उपचुनाव में राजस्थान सरकार सत्ता के दुरुपयोग का प्रयास करेगी, लेकिन कांग्रेस इस पर पूरी तरह नजर रखे हुए है।
देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बांदनवाड़ा में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता भाजपा के कुशासन से नाराज है। राजस्थान का किसान, मजदूर, गरीब, युवा, बेरोजगार और सरकारी कर्मचारी सभी वर्ग तानाशाही सरकार से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में जनता परिवर्तन चाहती थी, लेकिन भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग कर छल और धन बल से चुनाव जीत लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्थान में भी अजमेर, अलवर और मांडलगढ़ में होने वाले उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव जीतने का प्रयास करेगी, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस का कार्यकर्ता सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।
राठौड़ ने कहा कि पायलट ने नियम बदलवाकर अजमेर को हवाई अड्डे की सौगात दी। पायलट ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी अजमेर में खुलवाई, अजमेर में 40 से ज्यादा नई ट्रेन शुरू हुईं। भाजपा के राज में हर वर्ग बुरी तरह त्रस्त है। डॉक्टर की हड़ताल में सरकार का तानाशाही रवैया सब देख रहे हैं। रोजाना मरीजों की मौत हो रही है, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। इस मौके पर हिम्मत अली बिसायती, सम्पत कुमार वैष्णव, रामलाल वैष्णव, अजय खटीक, हेमेन्द्र बारोटिया, कांग्रेस नेत्री इन्द्रा शर्मा, राजू हींगड़ आदि मौजूद थे।
Published on:
25 Dec 2017 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
