
अजमेर . केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर भले ही विभिन्न सामानों की बिक्री के लिए तय स्थान ठेके पर दे रखे है लेकिन निर्धारित स्थान के अलावा भी घूम घूम कर सामानों की बिक्री अवैध रूप से की जा रही है। परिसर के अतिरिक्त सामान बेचने वाले बसों में घुसने से भी परहेज नहीं कर रहे। सामान की इस प्रकार अवैध बिक्री कर ये लोग न केवल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है बल्कि ठेका शर्तों का भी उल्लंघन कर रहे है लेकिन रोडवेज प्रबन्धन इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर गम्भीर नहीं है।
केन्द्रीय बस स्टैंड पर रात और दिन के समय राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों की आवाजाही नियमित रूप से बनी रहती है। यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री आते और जाते हैं। बस स्टैंड परिसर में पानी की बोतल, चाय व ज्यूस, अन्य शीतल पेय सहित नमकीन, चिप्स व कुरकुरे के पाउच आदि खाने पीने की चीजों के लिए निर्धारित स्थान का आवंटन कर रखा है और इसके लिए शर्तें भी तय की गई है लेकिन इसके बावजूद रोडवेज प्रबन्धन की अनदेखी के चलते न केवल घूम-घूम कर सामान की बिक्री की जा रही है बल्कि बसों में घुसकर भी सामान बेचा जा रहा है।
जानकारों का कहना है कि आवंटित निर्धारित स्थान के अतिरिक्त सामान की बिक्री करने पर आवंटित स्थान का लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है लेकिन यहां पर लाइसेंसधारी को रोडवेज प्रबन्धन की ओर से टोका तक नहीं जाता और यही कारण है कि सामान की अवैध बिक्री करने वाले हर समय रोडवेज बस स्टैंड परिसर व बसों में देखे जा सकते हैं।
यात्रियों को होती है परेशानी
केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर बसों के रुकने से पहले ही उसमें सामान बेचने वाले चढ़ जाते हैं। इससे यात्रियों को चढऩे और उतरने में भी परेशानी होती है। खासतौर पर महिलाओं व युवतियों को सर्वाधिक परेशानी होती है। इस कारण कई बार सामान बेचने वालों व यात्रियों में भी कहासुनी भी हो जाती है। इसके बावजूद भी रोडवेज प्रबन्धन इस और ध्यान नहीं दे रहा।
रोडवेज की ओर से इनका ठेका दिया गया है और इसकी शर्तें हैं। ऑफिस में आकर शर्तों को देख ले और खुद ही तय कर लें कि क्या होना चाहिए। फिलहाल मैं कुछ नहीं बता सकता।
-तेजकरण टांक, मुख्य प्रबन्धक, केन्द्रीय बस स्टैंड अजमेर
Published on:
02 May 2018 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
