31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samrat Prithviraj Chauhan Jayanti : सम्राट पृथ्वीराज चौहान राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक, तारागढ़ दुर्ग द्वार पर आज फहराया गया ध्वज

Samrat Prithviraj Chauhan Birth Anniversary : सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 858वीं जयन्ती आज रविवार 2 जून को मनाई जा रही है। तारागढ़ दुर्ग द्वार अजमेर पर आज ध्वज फहराया गया। पूर्व संध्या पर एक सभा में कहा गया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक थे।

2 min read
Google source verification
Samrat Prithviraj Chauhan Birth Anniversary is a symbol of national pride flag hoisted today at Taragarh fort gate

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 858वीं जयन्ती आज

Samrat Prithviraj Chauhan Birth Anniversary : सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 858वीं जयन्ती आज रविवार 2 जून को मनाई जा रही है। तारागढ़ दुर्ग द्वार अजमेर पर आज ध्वज फहराया गया। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मनोज बहरवाल ने शनिवार का राजकीय संग्रहालय में आयोजित गोष्ठी में कहा सम्राट पृथ्वीराज चौहान राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक थे। उनकी गौरव गाथा जानने के लिए इतिहास को गहराई से समझना होगा। भारतीय इतिहास संकलन समिति एवं सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गोष्ठी में उन्होंने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने शैक्षिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उत्थान में भी अहम कार्य किए। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के प्रो. अरविंद पारीक ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।

पृथ्वीराज चौहान हैं आज भी जन-जन के प्रेरणा स्रोत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघ चालक खाजू लाल चौहान ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक थे। वह आज भी जन-जन के प्रेरणा स्रोत हैं। संग्रहालय अध्यक्ष हेमेंद्र अवस्थी ने इतिहास की जानकारी दी। भारतीय इतिहास संकलन समिति के अध्यक्ष डॉ सूरज राव ने तत्कालीन साम्राज्य की विशेषताओं, सह सचिव जितेंद्र जोशी ने इतिहास संकलन समिति के उद्देश्यों की जानकारी दी। पूर्व उपमहापौर सपत सांखला, डॉ राजू शर्मा प्रकाश जैन, महेंद्र कुमार तीर्थानी, जितेंद्र मारोठिया और अन्य मौजूद रहे। संचालन डॉ हरीश बेरी ने किया।

यह भी पढ़ें -

राजस्थान में मार्बल और ग्रेनाइट की लोडिंग दरें बढ़ीं, नई दरें आज से प्रभावी, श्रमिक हुए खुश

तारागढ़ दुर्ग के द्वार पर फहराया गया ध्वज

पृथ्वीराज चौहान जयंती पर सनातन धर्म रक्षा संघ राजस्थान अजयमेरु के तत्वाधान में रविवार को सुबह 7 बजे तारागढ़ दुर्ग के द्वार पर ध्वज फहराया गया। इससे पूर्व अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि पृथ्वीराज चौहान स्मारक तारागढ़ रोड होकर तारागढ़ दुर्ग पर कार्यकर्ता पहुंचेंगे। चौहान छवि के ध्वज दुर्ग पर फहराएंगे। इस दौरान पौधरोपण कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम संयोजक तरुण वर्मा , डॉ. रामनिवास शर्मा, डॉ. लाल थदानी राम सिंह उदावत, धर्मेंद्र शर्मा सामाजिक चिंतक देवेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -

RPSC सदस्य जसवंत राठी का निधन, गहलोत सरकार में हुई थी नियुक्ति

Story Loader