25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संस्कृत शिक्षा के हाल खराब, कॉलेज में हैं गिनती के लायक शिक्षक

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
teacher post vancant

teacher post vancant

रक्तिम तिवारी/अजमेर.

प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के हालात बेहतर नहीं हैं। 33 सरकारी संस्कृत कॉलेज में महज 85 शिक्षक कार्यरत हैं। ये ही व्याख्याता, रीडर, प्रोफेसर और प्राचार्य पद संभाले हुए हैं। कई कॉलेज में गिनने लायक शिक्षक भी नहीं है। इसके चलते स्थिति दिनों-दिन बिगड़ रही है।

प्रदेश में अजमेर सहित कोटा, उदयपुर, नाथद्वारा, डूंगरपुर, बीकानेर, सीकर, जोधपुर, जयपुर सहित अन्य जिलों में सरकारी संस्कृत कॉलेज हैं। शुरुआत में यह कॉलेज स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन थे। पांच वर्ष पूर्व इन्हें उच्च शिक्षा विभाग के अधीन किया गया है। कॉलेज में 2000-01 तक शिक्षकों की स्थिति ठीक रही, लेकिन इसके बाद स्थिति खराब होती चली गई।

यूं चलता था काम...
सत्र 2004-05 से पहले तक संस्कृत शिक्षा के कॉलेज में शिक्षकों की संख्या पर्याप्त थी। सरकारी संस्कृत स्कूल के शिक्षकों को अनुभव और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के आधार पर कॉलेज में व्याख्याता बनाया जाता रहा था। 2005 में देश के सभी कॉलेज में यूजीसी नियम लागू होने के बाद यह सिलसिला बंद हो गया। पिछले 14 साल में तो संस्कृत कॉलेज के हालात बिल्कुल बिगड़ गए हैं।

पर्यावरण और कम्प्यूटर शिक्षा बदहाल

संस्कृत कॉलेज में अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास और अन्य विषयों के अलावा पर्यावरण और कम्प्यूटर विषय भी संचालित है। प्रदेश के इक्का-दुक्का कॉलेज को छोडकऱ कहीं भी कम्प्यूटर और पर्यावरण विज्ञान विषय पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं है। कहीं हिंदी-अंग्रेजी तो कहीं वेद, व्यारकरण, वांग्मय के शिक्षकों को पर्यावरण और कम्प्यूटर विषय पढ़ाने पड़ रहे हैं।

नहीं हुई नई भर्ती
अधिकृत सूत्रों की मानें तो संस्कृत शिक्षा कॉलेज में नई भर्ती नहीं हुई। मौजूदा वक्त 33 संस्कृत कॉलेज में 85 शिक्षक कार्यरत हैं। ये शिक्षक ही प्रोफेसर, रीडर, लेक्चरर और प्राचार्य का पदभार संभाले हुए हैं। इन कॉलेज में करीब 6 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग और सरकार के स्तर पर विभागीय पदोन्नति भी नहीं हुई है।

ये है कॉलेज की परेशानियां...

-अजमेर सहित कई कॉलेज में नहीं हैं स्थाई प्राचार्य
-यूजीसी के नियमानुसार 1 प्रोफेसर, 2 रीडर और तीन लेक्चरर नहीं

-सभी कॉलेज में शिक्षकों के न्यूनतम 5 से 10 पद खाली
-मंत्रालयिक और सहायक कर्मचारियों के पद रिक्त

-डीपीसी नहीं होने से अटकी हैं पदोन्नतियां