31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS Arrested In Ajmer: फरारी कटाने अजमेर पहुंची घोटालेबाज IAS, असम पुलिस ने किया गिरफ्तार

IAS Arrested In Ajmer: आईएएस सेवाली देवी शर्मा को अजमेर से गिरफ्तार किया गया है। उनके साथ तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
Google source verification
Assam IAS Areested In Ajmer

Assam IAS Areested In Ajmer


IAS Areested In Ajmer :
आईएएस सेवाली देवी शर्मा को अजमेर से गिरफ्तार किया गया है। उनके साथ तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। असम की राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी SCERT में 105 करोड़ रुपए का घोटाला करने का इन पर आरोप है। इसी आरोप में इन्हें निलंबित भी किया जा चुका है। असम की स्पेशल पुलिस महिल सभी आरोपियों को लेकर असम रवाना हो गई है। अजमेर में यह सभी फरारी काटने पहुंचे थे।


दरअसल, रविवार देर रात असम की सतर्कता टीम अजमेर पहुंची। यहां उसने राजस्थान पुलिस की कोतवाली में संपर्क किया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए आरोपियों के अजमेर में होने की जानकारी दी। इसके बाद राजस्थान पुलिस के साथ असम की सतर्कता टीम ने लोकेशन के आधार पर होटल क्रास लैन से सेवाली देवी शर्मा, दामाद अजीत पाल सिंह और कॉन्ट्रेक्टर राहुल आमीन को गिरफ्तार किया है। महिला आईएएस की नौकरानी को भी हिरासत में ले लिया गया।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद भी इलाहाबाद में हुए कांड से पहले अजमेर आया था। उसके बाद भी उसके अजमेर में पनाह लेने की सूचना थी। हालांकि वह कुछ समय बाद ही मध्यप्रदेश चला गया और दूसरे या फिर तीसरे दिन ही उसका उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष दस्ते ने मुठभेड़ में मार गिराया था।

सीजेएम कोर्ट में किया पेश

असम टीम के इंस्पेक्टर प्रीतम सेकिया के नेतृत्व में अजमेर के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें यात्रा रिमांड पर लेकर असम रवाना होग गए। प्रीतम ने बताया कि असम के शैक्षणिक संस्थानों में लगभग 105 करोड़ के घोटाले का आरोप महिला आईएएस पर है। इस मामले में ही यह महिला असम से फरार हो अजमेर आ गई थी।

105 करोड़ के घोटाले का आरोप

राज्य सेवा से पदोन्नत होकर आईएएस बनी सेवाली देवी शर्मा पर बिना सरकार की सहमति के पांच बैंक अकाउंट खुलवाने और उनके माध्यम से 100 करोड से अधिक के घोटाले करने का आरोप है। सेवाली का दामाद जो कि ठेकेदार है उसने बिना किसी वर्क आर्डर के 105 करोड़ रुपए इन खातों से निकाल लिए। उसे भी असम की सतर्कत टीम ने गिरफ्तार किया है।