
चोरी के शक में युवक की हत्या का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
अजमेर. अन्दरकोट में चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में दरगाह थाना पुलिस ने बुधवार को दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपी मृतक के दम तोडऩे से पहले उसे ढाई दिन के झोंपड़े के पास स्थित मकान के भूतल पर कबूतरखाने में पटक गया था। पुलिस प्रकरण में अन्य आरोपियों के संबंध में गहनता से पड़ताल में जुटी है। मंगलवार को गिरफ्तार किए गए नवेद खान को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया।
बुधवार देर रात दरगाह थाना पुलिस ने अन्दरकोट निवासी जुनेद पुत्र लतीफ खान को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पड़ताल में जुनेद ने गरीब नवाज कॉलोनी निवासी ईसाद अली(२०) को पिटाई करने के बाद ढाई दिन का झोपड़ा हताईवाली गली स्थित मकान के नीचे कमरे में छोड़कर जाना कबूला। प्रकरण में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लतीफ, उसके दो बेटे परवेज और जुबेर से भी पूछताछ की जाएगी।
वैन मालिक-चालक भी नामजद
पुलिस पड़ताल में बुधवार को वैन के मालिक व आरोपियों के रिश्तेदार व वैन मालिक नदीमउल्ला व वैन चालक मोसिन को भी नामजद किया गया। पुलिस नदीमुल्ला से भी पूछताछ में जुटी है। हालांकि अब तक की पड़ताल में नदीमउल्ला की वैन का इस्तेमाल होना सामने आया है। पुलिस वारदात की चश्मदीद मृतक की मां हसीना बानो से भी शिनाख्त करवा रही है। गौरतलब है कि हसीना बानो ने फूल बावड़ी स्थित डेयरी बूथ के बाहर आरोपियों को ईसाद के साथ मारपीट करते देखा था।
लोगों ने चुप्पी साधी
प्रकरण में ईसाद के साथ मारपीट होते सैकड़ों लोगों ने देखा लेकिन अधिकांश लोगों ने चुप्पी साधते हुए बोलने से इनकार कर दिया। पुलिस अन्दर कोट क्षेत्र में लोगों से वारदात के संबंध में गहनता से पड़ताल में जुटी है।
...तार का बनाया था कोड़ा
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि चोरी के शक में पकड़े गए ईसाद अलीको बेहरहमी से बिजली के तार से बने कोड़े से पीटा गया था। पुलिस ने नवेद की निशानदेही पर फूलगली स्थित जनरल स्टोर व डेयरी से तार का बना कोड़ा व अन्य वस्तुएं बरामद की।
इनका कहना है..
हत्या के मामले में दूसरे आरोपी जुनेद को गिरफ्तार किया है। उसने मृतक ईसाद अली को कमरे में छोड़कर आना कबूला है। बाकि आरोपियों के संबंध में पड़ताल की जा रही है। पड़ताल में जिसकी जितनी लिप्तता मिलेगी उसके खिलाफ उतनी कार्रवाई की जाएगी।
दलबीर सिंह, थानाप्रभारी दरगाह
Published on:
12 Aug 2021 01:33 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
