29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधुनिक और अभेद्य होगी हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा

चप्पे-चप्पे पर क्लोज सर्किट कैमरे लगेंगे, मुख्यद्वार पर बैग व बॉडी स्केनर मशीन के अलावा बढ़ेगी तकनीकी सुरक्षा

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Feb 25, 2021

आधुनिक और अभेद्य होगी हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा

आधुनिक और अभेद्य होगी हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा

अजमेर.
प्रदेश के हार्डकोर अपराधियों के लिए बनाई गई घूघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा अभेद्य होगी। राज्य सरकार ने बजट में हाई सिक्योरिटी जेल के आधुनिकीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 31.70 रुपए करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। जेल को मिलने वाले बजट से चप्पे-चप्पे पर क्लोज सर्किट कैमरे, बैग एक्स-रे व बॉडी स्केनर जैसे आधुनिक व सुरक्षा के तमाम उपकरण खरीदे जा सकेंगे।

सुरक्षा उपकरण से वंचित हाई सिक्योरिटी जेल को अब पर्याप्त सुविधाएं मिल सकेंगी। राज्य सरकार की बजट घोषणा के बाद जेल में लम्बे समय से बैग स्केनर व बॉडी स्के नर मशीन के अलावा अच्छी गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा सकेंगे। प्रवेशद्वार और हार्डकोर बंदियों की बैरक में तलाशी के लिए डीएफएमडी(डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) व एचएमडी(हेड मेटल डिटेक्टर) की सुविधाएं विकसित की जा सकेंगी। इसके अलावा जेल प्रहरियों को आधुनिक हथियार भी मुहैया करवाए जाएंगे।

बनाए जाएंगे स्पेशल सैल

जानकारी अनुसार हाई सिक्योरिटी जेल में कुख्यात हार्डकोर अपराधियों के लिए विशेष सुरक्षा घेरे में स्पेशल सैल बनाया जाना भी प्रस्तावित है। बजट में स्पेशल सैल निर्माण का भी रास्ता साफ हो गया है। इसके अलावा पांच बिस्तर का अस्पताल बनाया जाना प्रस्तावित है। ताकि हार्डकोर के बीमार होने की स्थिति में उसे जेल के भीतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा सके। गौरतलब है कि गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह की फरारी के बाद से जेल में अस्पताल बनाए जाना प्रस्तावित था।

बनेगी प्रहरी लाइन व क्वाटर्स
बजट में हाई सिक्योरिटी जेल में जेल प्रहरी व बाहरी सुरक्षा का जिम्मा निभाने वाले आरएसी के जवानों के लिए प्रहरी लाइन बनाई जाएगी। इसमें मैस, बैरक और सरकारी आवास भी बनाए जाने प्रस्तावित हैं।

इनका कहना है...

राज्य बजट में हाई सिक्योरिटी जेल के आधुनिकीकरण, सुदृढ़ीकरण के लिए राशि स्वीकृत की गई है। डीजी राजीव दासोत का लगातार जेल की व्यवस्थाओं के सुधार पर जोर रहा है। डीजी के विशेष प्रयासों से हाई सिक्योरिटी जेल में अब आवश्यक उपकरण लगाए जा सकेंगे।
प्रीति चौधरी, अधीक्षक हाई सिक्योरिटी जेल घूघरा