अजमेर. नगर निगम (municipal corporation) गुरुवार सुबह एक्शन में नजर आया। निगम की टीम ने सुबह दरगाह (garib nawaz dargah) इलाके में गेस्ट को सीज कर दिया। इसको लेकर विवाद भी हुआ, लेकिन दरगाह थाना पुलिस (dargah thana) की मौजूदगी में निगम की टीम ने कार्रवाई अंजाम दी।
Read More: हाइवे से 30 मीटर की दूरी पर ही चल रही हैं शराब की दुकानों
अजमेर के दरगाह क्षेत्र स्थित फूल गली (phool gali) में गेस्ट हाउस बना हुआ है। इसके खिलाफ शिकायत (grievance) मिलने पर नगर निगम की टीम (team) गेस्ट हाउस को सीज करने पहुंची। सचिव सीता वर्मा और अधिकारी सीज की कार्रवाई करने गए। इसी दौरान भीड़ (mob at spot) जमा हो गई। लोगों ने गेस्ट हाउस को सीज करने को गलत बताते हुए विरोध किया। निगम टीम की सूचना मिलने पर दरगाह थाना से पुलिस जाब्ता (police cops) मौके पर पहुंचा। इसके बाद नगर निगम के दस्ते ने गेस्ट हाउस को सीज कर दिया।
Read More: बेमौसम बारिश में भीगी खेतों में रखी फसल
READ MORE………..
नेट-जेआरएफ परीक्षा के प्रवेश पत्र की तैयारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) विभिन्न प्रतियोगी-प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया है। एजेंसी के तत्वावधान में दिसंबर में नेट-जेआएफर (net-jrf) परीक्षा होगी। इसके प्रवेश पत्र वेबसाइट पर शीघ्र अपलोड किए जाएंगे।एजेंसी के तत्वावधान में नेट-जेआरएफ परीक्षा 2 से 6 दिसंबर तक कराई जाएगी। इसके ऑनलाइन फार्म भरे जा चुके हैं।
Read More: 57.73 लाख यूनिट बिजली चोरी पकड़ी
एजेंसी के तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी इसके प्रवेश पत्र 9 नवंबर से डाउनलोड (download) कर सकेंगे। मालूम हो कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों में सहायक आचार्य भर्ती और शोध छात्रवृत्ति के लिए यह परीक्षा वर्ष में दो बार कराई जाती है।
सीटेट के प्रवेश पत्र जल्द
सीबीएसई (cbse) के तत्वावधान में दिसंबर में केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (ctet) होगी। परीक्षा के ऑनलाइन फार्म और त्रुटियां सुधारने का काम पूरा हो चुका है। अभ्यर्थियों की सूचना को अंतिम मानते हुए बोर्ड फार्म की जांच में जुटा है। नवंबर में प्रवेश पत्र अपलोड किए जाएंगे।
Read More: