31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आत्मरक्षा प्रशिक्षण बालिकाओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी के लिए बने वरदान

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित छह दिवसीय जिला स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Dec 13, 2021

आत्मरक्षा प्रशिक्षण बालिकाओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी के लिए बने वरदान

आत्मरक्षा प्रशिक्षण बालिकाओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी के लिए बने वरदान

धौलपुर. जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित छह दिवसीय जिला स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गर्ग ने अध्यक्षता की। शिविर में 21 शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। 6 दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन 7 से 12 दिसम्बर तक हुआ। सीडीईओ गर्ग ने शिक्षिकाओं को प्रमाण-पत्र दिया। कहा कि विद्यालयों में बेटियों को भयमुक्त बनाने एवं आत्मरक्षा के गुर सिखाने में यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जिले में लगभग एक लाख बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। भामाशाहों द्वारा 70 हजार बालिकाओं को नि:शुल्क ट्रैक सूटों का वितरण करवाया जा चुका है। इस अवसर पर राÓय स्तरीय शिक्षक अवार्डी भगवान सिंह मीना एवं बरगदमेन शिक्षक नरेंद्र यादव को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में सम्मानित किया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर माताप्रसाद शर्मा, रश्मि राव, अरुणा शर्मा, सुमन चौधरी, रजनी वर्मा, सुनीता सिखवाल, मीना शर्मा एवं हॉस्टल वार्डन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पुरानी छावनी दुर्गावती राना एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली शिक्षिकाओं सहित अन्य उपस्थित रहे।

जिले में लगभग एक लाख बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। भामाशाहों द्वारा 70 हजार बालिकाओं को नि:शुल्क ट्रैक सूटों का वितरण करवाया जा चुका है। इस अवसर पर राÓय स्तरीय शिक्षक अवार्डी भगवान सिंह मीना एवं बरगदमेन शिक्षक नरेंद्र यादव को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में सम्मानित किया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर माताप्रसाद शर्मा, रश्मि राव, अरुणा शर्मा, सुमन चौधरी, रजनी वर्मा, सुनीता सिखवाल, मीना शर्मा एवं हॉस्टल वार्डन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पुरानी छावनी दुर्गावती राना एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली शिक्षिकाओं सहित अन्य उपस्थित रहे।