23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

shameful : आज संडे है, फिर कार्रवाई क्यों? इसी खयाल में खोयें अधिकारी भूल गए अपना कर्त्तव्य पढ़ें क्या है पूरा मामला

पुलिस ने पकड़ी बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली, कार्रवाई के बाद भी नहीं पहुंचे खनन विभाग के अधिकारी

2 min read
Google source verification
shameful : Today is Sunday, then why action?

shameful : आज संडे है, फिर कार्रवाई क्यों? इसी खयाल में खोयें अधिकारी भूल गए अपना कर्त्तव्य पढ़ें क्या है पूरा मामला

अजमेर. बजरी के अवैध खनन के लिए न्यायालय, राज्य सरकार, जिला पुलिस प्रशासन भले सख्ती दिखा ले लेकिन खनन विभाग कितना सजग है उसका नजारा रविवार को देखने को मिला। रामगंज थाना पुलिस ने बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़ा। कार्रवाई के 12 घंटे बाद भी खनन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे। पुलिस ने सम्पर्क किया तो आज तो संडे है का जवाब देकर कार्रवाई को चलता कर दिया।

रामगंज थाने में तैनात भगवानगंज चौकी प्रभारी मुकेश यादव ने रविवार दोपहर बजरी से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली पकड़ी। यादव ने खनन विभाग के जेईएन राजकुमार को कार्रवाई की सूचना दी लेकिन जेईएन ने उन्हें रविवार को छूट्टी का हवाला देते हुए अभी नहीं होने की बात कह दी। बाद में ज्यादा जोर देने पर कुछ देर बात आने की बात कही। करीब दो घंटे तक इंतजार के बाद भी खनन विभाग की टीम नहीं आने पर पुलिस ने माइनिंग इंजीनियर सुनील शर्मा से सम्पर्क किया। शर्मा ने टीम भेजने की बात कही लेकिन कुछ देर बाद पुन: जेईएन राजकुमार का देर शाम कॉल आया कि उनकी गाड़ी का ड्राइवर नहीं है ऐसे में वह सोमवार सुबह आएंगे। पुलिस ने भी खनन विभाग के अधिकारियों की बेरुखी के बाद ट्रेक्टर जब्ती की कार्रवाई करके इतिश्री कर ली।

सिर्फ एक जेईएन :

मामले में जब माइनिंग अधिकारी सुनील शर्मा का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि मई में एक जेईएन सेवानिवृत्त हो गए अब उनके पास सिर्फ एक जेईएन है, जिससे रात दिन काम लेना पड़ रहा है। हालांकि उन्होंने दावा किया कि रामगंज थाने में विभागीय अधिकारी ने पहुंच कर कार्रवाई को अंजाम दे दिया है लेकिन देर रात तक पुलिस किसी भी अधिकारी के पहुंचने से इन्कार करती रही।

सर्फ सीज की कार्रवाई :

माइनिंग एक्ट में पुलिस को वाहन सीज करने का अधिकार है। शेष कार्रवाई माइनिंग विभाग के अधिकारियों के अधीन ही होती है। माइनिंग अधिकारी ही जुर्माने (चालान) व उसकी वसूली की कार्रवाई करते हैं। विभागीय अधिकारियों की बेरुखी को खनन माफिया से मिलीभगत से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

इनका कहना है...
मेरे पास एक कर्मचारी है। मैं शहर से बाहर हूं। उससे ही काम चलाना पड़ रहा है। पुलिस ने सीजर की कार्रवाई कर दी है।

-सुनील शर्मा, माइनिंग इंजीनियर अजमेर

देर रात तक खनन विभाग से कोई अधिकारी नहीं आया। मामले में माइनिंग इंजीनियर को भी सूचना दी थी। बजरी से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्ती की कार्रवाई की है।
- मुकेश कुमार यादव, चौकीप्रभारी भगवान गंज